भारत में इलेक्ट्रिक बाइक के चहेतों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी रिवोल्ट ने अपनी सभी बाइक कि बुकिंग अब अहमदाबाद में भी करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने अभी तक रिवोल्ट RV 300 और रिवोल्ट RV 400 दो बाइक्स को बनाया है. आपको जानकारी दे दे कि इससे पहले कंपनी ने केवल दिल्ली और पुणे में ही इस इलेक्ट्रिक बाइक को बेचना शुरू किया था.

कंपनी ने खुद इस जानकारी को देते हुए बताया है कि दिल्ली और पुणे के बाद अहमदाबाद के लोग भी रिवोल्ट RV 300 और रिवोल्ट RV 400 खरीद सकते हैं. माना जा रहा है कि कम्पनी अपने शोरूम अहमदाबाद में खोलेगी. लेकिन आपको एक जानकारी दे दे कि अभी अहमदाबाद में केवल बुकिंग ही शुरू की गयी है.

रिवोल्ट RV 300 और रिवोल्ट RV 400 में से रिवोल्ट RV 400 के दामों में भी कुछ बढ़ोत्तरी कि गयी है. हाँलाकि कंपनी का मानना है कि पैसे बढ़ जाने पर भी बिक्री में कोई फर्क नहीं पड़ा है. बल्कि लोगों में इसे खरीदने का उत्साह और भी बढ़ गया है.

सूत्रों का मानना है कि अहमदाबाद के बाद कंपनी कुछ बड़े शहरों जैसे कि चेन्नई, बैंगलोर में भी इस बाइक की बिक्री शुरू कर सकता है. आपको बता दे रिवोल्ट कि ये दोनों बाइक्स युवायों को बहुत पसंद आ रही हैं. यदि आप इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप रिवोल्ट RV 400 की जानकारी हिंदी में जान सकते हैं.

आपको एक जानकारी और दे दे कि रिवोल्ट पहले बुकिंग कि हुई इलेक्ट्रिक बाइकs को 5 महीने में दे रहा था और अब इस पीरियड को घटाकर मात्र तीन महीने कर दिया गया है. यानि कि बुकिंग करने के मात्र 90 दिनों के बाद बाइक को आप दौड़ा रहे होंगे.