पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों और पर्यावरण के बचाव को लेकर जागरूकता के कारण इलेक्ट्रिकल्स की मांग बढ़ती जा रही है। इस बात को हम सभी भली-भांति जानते हैं कि आज नहीं तो कल हमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ शिफ्ट होना ही पड़ेगा क्योंकि पर्यावरण में नकारात्मक बदलाव के लिए कड़े कदम उठाना जरूरी है और साथ मे पेट्रोल और डीजल की मात्रा भी सीमित ही हैं।
वर्तमान में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है और काफी सारी कम्पनिया अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करके प्रॉफिट भी बना रही हैं। अभी सारे लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र बेहतर रेंज ना होने के कारण ही इग्नोर करते हैं लेकिन कुछ व्हीकल ऐसे भी हैं जो एक चार्ज में आपको 80 किलोमीटर और उससे भी अधिक की रेंज देते हैं। तो चलिए जानते हैं इन व्हीकल्स के बारे में:
हीरो फोटोन इलेक्ट्रिक स्कूटर
हीरो फोटोन, हीरो इलेक्ट्रिक्स की तरफ से एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद आप इस स्कूटर से आसानी से 110 किलोमीटर तक का सफर एक बार मे तय कर सकते हो। अगर बात की जाए बैटरी कैपेसिटी की तो हीरो फोटोन के अंदर आपको 2.7kWh की बैटरी मिलती हैं। इस स्कूटर की डिजाइन भी काफी बोल्ड और आकर्षक हैं। 5 घंटे के अंदर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फूल चार्ज हो जाता हैं। इस ताकतवर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये के आसपास हैं। बाजार में वर्तमान में स्कूटर के कई वेरियंट उपलब्ध हैं जिसके अनुसार स्कूटर की कीमतें भी अलग है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप ओल्ड स्कूल चीजो को ज्यादा पसन्द करते हो लेकिन अब आपको इलेक्ट्रिक की तरफ शिफ्ट करने हैं तो शायद बजाज चेतक से बेहतर कोई विकल्प मौजूद नहीं हैं। बजाज चेतक वर्तमान में सबसे बेहतरीन और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटरो में से एक हैं। इस स्कूटर को 5 घंटे में फूल चार्ज किया जा सकता हैं और एक बार चार्ज होने के बाद यह स्कूटर आसानी से 90 किलोमीटर तक कि रेंज देता हैं। इस स्कूटर में आपको 3kWh की बैटरी मिलती हैं। स्कूटर की शुरुआती कीमत करीब 1.2 लाख रुपये हैं।
एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर
वर्तमान में देश मे जितने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं उनमे से सबसे बेहतरीन एथर कंपनी के स्कूटर्स को माना जाता है जो थोड़े महंगे तो है लेकिन फीचर्स और पावर के मुकाबले में वाकई में सबसे आगे है । एथर 450 को एक बार चार्ज करने के बाद आप 75 से 80 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हो। इस स्कूटर की बैटरी 3 घंटे में फूल चार्ज हो जाती हैं। एथर 450 में आपको 2.4kWh की मोटर देखने को मिलती हैं। इस स्कूटर को आप आसानी से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भगा सकते हो। एथर 450 की शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपये हैं।
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर

मोटरवाहन निर्माता कंपनी टीवीएस के स्कूटर्स को भारत मे काफी पसन्द किया जाता हैं। iQube टीवीएस का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं और फीचर्स के मामले में यह किसी अन्य ब्रांड के स्कूटर्स से कम नहीं हैं। एक बार चार्ज करने की बाद आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 75 किलोमीटर तक कि रेंज प्राप्त कर सकते हो। इस स्कूटर की बैटरी कैपसिटी 4.5kWh हैं जिसे मात्र 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता हैं। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये हैं।