Ather 450 Electric scooter Review: भारत में इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में होड़ लगी हुई है. एक से बढ़कर एक सभी बड़ी से छोटी कंपनियां अपने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में लगी हुई हैं. भारत में छोटी कंपनियां अभी ज्यादा सक्रिय नज़र आ रही हैं और उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों को पहले से बनाना शुरू कर दिया था. Ather भी उनमे से एक है. Ather Electric scooter ने अपना Ather 450 लांच कर दिया है और नए मॉडल पर काम चल रहा है.
Ather 450 electric scooter एक next generation का scooter मालूम होता है. क्यों कि यदि आप इसकी तुलना किसी दूसरी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर से करेंगे तो आप ये समझ लीजिये कि आप गलती कर रहे हैं. Ather 450 एकदम अलग है, इसका design से लेकर engineering तक सब कुछ different है. कंपनी भी इसे दूसरों से अलग बनाने में तमाम features दे रही है. जिससे आने वाले समय में आपको ये न लगे कि मेरा इलेक्ट्रिक स्कूटर अब पुराना हो गया है.

Ather 450 Electric Scooter Reviews In Hindi:
Ather 450 electric scooter में 3300 वाट का मोटर लगा हुआ है, जबकि इसी मोटर की peak power 5400 वाट है. अब आप खुद ही समझ लीजिये की कहाँ बाज़ार में 1000 वाट के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहे हैं और कहाँ ather. यही नहीं इसके अलावा भी Ather 450 में बहुत से feature हैं. Ather को मैं Top 10 best electric scooter brand में से एक मानूंगा क्यों कि ये दूसरों से बिल्कुल अलग है.
80 km/h की रफ़्तार से दौड़ने वाला ये स्कूटर ओकिनावा प्रेज को भी पीछे कर रहा है जबकि ओकिनावा भी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए जानी जाती है. ओकिनावा की तरह ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 3 mode में चलाया जा सकता है. जिनके नाम Eco, Ride और Sport हैं और जिन्हें क्रमशः 50, 60 और 80 km/h की स्पीड से चलाया जा सकता है. Ather 450 के reviews में हमलोग इसके features और specifications के बारे में भी जानेंगे.
अथर Ather 450 Features:
Ather 450 electric scooter features में एक खास बात ये है कि ather 450 को 0 km/h से 40 km/h तक लाने में केवल 4 sec ही लगते हैं. ऐसा आपको किसी अन्य इलेक्ट्रिक वाहन में नहीं मिलेगा इसी लिए ather दुरारों से कुछ अलग बताया जाता है. Ather के कुछ ऐसे ही features हम आपको बताने वाले हैं.
- Touch Screen Display: Ather एक मात्र अभी ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे 7 inch Capacitive LCD Touch screen दिया जा रहा है, जिसका resolution 800×480 है.
- Auto Turn Off Indicator: अक्सर लोग इंडिकेटर देने के बाद भूल जाते हैं लेकिन इसमें आपको जो इंडिकेटर दिए जा रहे हैं वो थोड़ी देर के बाद खुद ही बंद हो जायेंगे.
- Connectivity: 3.5G (HSPA+) internet facility with mobile app.
- Reverse Mode: Ather 450 electric scooter में आपको रिवर्स मोड भी दिया जा रहा है, जो अभी तक किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या किसी भी पुराने स्कूटर में भी नहीं है.
- Live Location Tracking: GPS की मदद से आप अपने मोबाइल में ather द्वारा दिए गए मोबाइल एप्प से स्कूटर को कनेक्ट कर सकते हैं और फिर आप इसकी लोकेशन का भी पता लगा सकते हैं.
- fast Charging: इसे आप किसी भी फ़ास्ट चार्जर की मदद से मात्र 1 मिनट में 1 km तक चलाने लायक चार्ज कर सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि आप 1 घंटे चार्ज करने पर इसे 60 km तक चला सकते हैं.
- Battery Warranty: Ather आपको देता है 3 year की वारंटी, जिसमे आप unlimited km तक इसे चला सकते हैं.
Ather 450 Specifications:
Arther 450 Electric scooter specifications बहुत सारे हैं नीचे दी गयी टेबल में आप इसके बारे में जान सकते हैं.
Motor Warranty | 3 Years (Or 30,000 km) |
Battery Warranty | 3 Years (Unlimited) |
Home Charging Point | Free For 3 Years |
Rated Power | 3300watt, BLDC Motor(Waterproof) |
Max. Power | 5400watt |
Speed | Eco: 50 kmph, Ride: 60 kmph, Sport: 80 kmph |
Range/Charge | Eco: 75km, Ride: 65km, Sport: 55km |
Climbing | 18 Degrees |
Brake System | FR-Big/Small Disc | RR-Disc Brake |
Seat Height | 765 mm |
Dimensions | 1800 X 700 X 1250mm |
Loading Capacity | 120 Kg |
Tyre | 90/90-12 Tubeless (Front/Rear) |
Speedometer | Digital Touchscreen LCD |
Voltage | 51.1V |
Battery | 2.7 kwh Lithium-ion (Detachable Battery) |
Ageing Protection | Battery with automatic sleep mode |
Charger Specification | Charger with Auto Cut |
Charging Time | 5 hrs (100% charge) |
Ground Clearance | 160mm |
Boot Space | 7ltr |
Key Feature | Central Locking with Anti-theft Alarm, Keyless Entry, Find My Scooter Function, Mobile Charging USB Port. |
Side Stand Sensor | Sensor Enabled – Vehicle Will Not Start |
Headlight | LED |
Back light | Unique Design with LED Rear Winkers |
Wheel | Stylish Aluminium Alloy Wheel |
Mobile App Connectivity | Yes |
ICAT/ARAI Approved | Yes |
Roadside Assistance (RSA) | Yes (With Yearly Subscription) |
Ather 450 Cost:
Ather 450 की प्राइस 1,13,000 से 1,15,000 के बीच का है. Ather 450 price सुविधाओ को देखते हुए अधिक नहीं है, हालाँकि जो लोग पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर ले रहे हैं वो शायद अधिक प्राइस होने की वजह से इसे न खरीदे. लेकिन जो लोग नए ज़माने के इलेक्ट्रिक स्कूटर का मक्सा लेना चाहते हैं वो इसे ज़रूर खरीदे.
ये भी पढ़े:
My Thoughts on “Ather 450 Electric Scooter”:
मैं यहाँ आपको अपने खुद के विचार बताने वाला हूँ, मुझे पर्सनली Ather 450 स्कूटर बहुत ही पसंद है. इसका डिज़ाइन बिलकुल आधुनिक है. बजाज भी अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने वाला है जिसका नाम बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. बजाज ने अपने पुराने डिज़ाइन में ही कुछ बदलाव करके नया डिज़ाइन बनाया है लेकिन वो दिखने में आधुनिक नहीं है. पुराने लोगों को याद दिलाने के लिए ये बेहतर हो सकता है.
मेरा मानना है डिज़ाइन नया होना चाहिए, उसमे आधुनिक features होने चाहिए. तभी आप नए ज़माने के साथ मिलकर रह पाएंगे. और मेरी सोच के हिसाब से Ather 450 एक आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. हो सकता है आने वाले समय में इससे भी अच्छा विकल्प हमें मिल जाये, लेकिन फ़िलहाल अभी के लिए Ather 450 electric scooter is ther best electric scooter at present.