Atum 1.0 electric bike features and specification: वर्तमान में देश मे काफी सारी कमोनीय और स्टार्टअप्स इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स के निर्माण पर काम कर रही हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती डिमांड की वजह से देश मे कई कम्पनिया इस क्षेत्र में आई है और इनमे से कुछ कम्पनिया वाकई में काफी अच्छा काम भी कर रही हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कम्पनी एटमोबाइल ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक एटम 1.0 को बाजार में यूटीआर हैं। कमोनी ने इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक को एक कैफ़े रेसर का लुक दिया हैं और इन लुक्स की वजह से कम्पनी की इस बाइक को काफी लोकप्रियता भी मिल रही हैं। कम्पनी की यह बाइक काफी पहले से इसकी डिजाइन और फीचर्स की वजह से सुर्खियों में आना शुरू ही गयी थी लेकिन हालही में कम्पनी ने बाइक की डिलीवरी शुरू की हैं।

50 हजार की बेस प्राइज के साथ बाजार में यत्तरी गयी हैं एटम 1.0
एटम 1.0 को बाजार में एटमोबाइल ने 50 हजार रुपये की बेस प्राइज के साथ उतारा हैं। हैदराबाद के पटानेचेरु में कम्पनी का मेयुफेक्चरिंग प्लांट स्थित हैं। यह बाइक कमोनी ने साल 2020 में लॉन्च की थी और बाइक को 2020 के सितम्बर में बाजार में यूटीआर गया था। हाल ही में कम्पनी ने करीब 10 ग्राहकों को बाइक की डिलीवरी दी हैं।
वर्तमान में कम्पनी केवल कुछ ही शहरों जैसे कि हैदराबाद, मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और बैंगलोर में अपनी बाइक की डिलीवरी कर रही हैं। क्योंकि इस बाइक की कीमत 50,000 हैं और लुक्स और फीचर्स के मामले में Atum 1.0 किसी से कम नहीं हैं तो बाइक को ग्राहकों का प्यार मिलना तो सामान्य हैं।
जाने क्या हैं Atum 1.0 Features And Specification
एटमोबाइल देश मे तेजी से आगे बढ़ रही इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी हैं जो वर्तमान में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए कॉफी आर्डर भी प्राप्त कर रही है। इस बाइक को पूरी तरह चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता हैं और एक बार फूल चार्ज करनेके बाद यह इलेक्ट्रिक बाइक 100 किलोमीटर तक चले जाती हैं।
इस बाइक में 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया हैं जो 25 किलोमीटर प्रति घण्टे की स्पीड प्रदान करती हैं। जी हां, कैफ़े रेसर लुक में आने वाली इस बाइक उच्चतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घण्टा ही हैं। इस बाइक को 18 से कम उम्र वाले छात्र भी चला सकते हैं। बाइक को ड्राइव करने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत भी नही पड़ेगी। Atum 1.0 को ICT के द्वारा अप्रूव किया गया हैं।
Atum 1.0 की बैटरी है जानदार
एटमोबाइल की Atum 1.0 में 6 किलो के पोर्टेबल बैटरी पैक का उपयोग किया जा रहा हैं जिसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि अगर ओनर किसी फ्लैट आदि में रहता हैं तब भी वह अपनी बैटरी को अपने साथ ले जाकर आसानी से चार्ज कर सकेगा। इस बैटरी को सामान्य 3 पिन सॉकेट के माध्यम से चार्ज किया जा सकेगा। बिकी के साथ जो चार्जर दिया जाए वह 4 घंटे में बाइक को फूल चार्ज करने में सक्षम होगा।