Bajaj chetak Electric Scooter Price: इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढती मांग और कंपनियों के बीच की होड़ में शामिल को गया है बजाज का चेतक. जी हाँ ये वही बजाज का स्कूटर है जिसे आप झुकाकर स्टार्ट करते थे.

Highlights:
- आकर्षक दामों के साथ में दिखेगा बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर|
- प्लास्टिक नहीं बल्कि आपको मिलेगा मेटल बॉडी का भरोसा|
- डिज़ाइन ऐसा की खरीदने का मन करे|
- पावरफुल मोटर देगा और तेज़ स्पीड|
Bajaj chetak Electric Scooter In Hindi:
बजाज का वो स्कूटर आपको याद आ रहा होगा जब आप दूरदर्शन पर बजाज का विज्ञापन देखते थे तब वहाँ आवाज़ आती थी “हमारा बजाज – हमारा बजाज”. वो सच में बुलंद भारत की एक बुलंद तस्वीर बनकर उभरा था|
लेकिन तकनीक की इस दुनिया में समय के साथ वो कहाँ खो गया ये किसी को पता तक नहीं चला. आज वही बजाज की कंपनी एक नए अंदाज के साथ Bajaj Chetak electric scooter लांच कर रही है|
सूत्रों के मुताविक बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर नए अंदाज के साथ आपके सामने आने ही वाला है. चलिए जानते हैं इसके लांच होने के बारे में.
Bajaj Chetak Electric Scooter Launch Date:
वैसे तो बाजार में इस समय बहुत सी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लांच किया है जिनमे से कुछ भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों ने अपने स्कूटर्स को बहुत पहले ही लांच कर दिया है, जिसका फायदा वो अभी के समय में उठा रहीं हैं.
ऐसे में मेरा मानना है कि बजाज को भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही सड़कों पर दौड़ा देना चाहिए. लेकिन सूत्रों का कहना है की कंपनी अभी अपना स्कूटर इतनी जल्दी नहीं उतार रही है| हालाकिं लोगों ने बजाज के स्कूटर को टेस्टिंग के तौर पर सड़कों पर दौड़ते हुए देखा है. देखना ये है कि आखिर अधिकारिक तौर पर बजाज चेतक स्कूटर कब देखने को मिलेगा.
कुछ लोगों का ये भी कहना है कि कंपनी आने वाले साल यानि की 2020 में जनबरी के महीने में इसे लांच कर सकता है| लेकिन मेरे हिसाब से इसमें आने में थोडा वक्त लगेगा और आपको शायद bajaj chetak electric scooter फरवरी 2020 तक मिल सकता है.
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर फोटो:
Bajaj Chetak Electric Scooter Price:
बजाज के स्कूटर का दाम कितना होगा अगर इस बात पर चर्चा करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 1,00,000 रुपये से लेकर 1,40,000 तक की कीमत के बीच मिल जायेगा|
शायद आप भी मेरी तरह यही सोच रहे होंगे कि क्या bajaj chetak electric scooter price कुछ ज्यादा ही है| तो शायद बजाज ने कुछ ज्यादा ही ताम झाम दे दिया हो जो शायद अन्य स्कूटर आपको न दे रहे हों|
ये भी पढ़ें:
- बिना लाइसेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी
- ओकिनावा प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी
- अथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी
- ओकिनावा इ प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी
बजाज स्कूटर की कीमत अधिक होने के कारण:
पता नहीं की कंपनी ने इसकी कीमत इतनी अधिक क्यों राखी है लेकिन मेरे हिसाब से इसके कुछ कारण हो सकते हैं.
- लिथियम आयन बैटरी का होना
- स्कूटर की बॉडी का मेटल में होना
- अत्त्याधुनिक लुक
- बड़े ब्रांड का होना
Bajaj chetak Specification:
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अपेक्षा अधिक पॉवर दी गयी है. इसमें 4Kw का मोटर लगाया गया है.कंपनी ने इसकी कीमत को इतना अधिक कर रखा है तो चलिए इसके फीचर भी देख लेते हैं क्या ये सच में 1,40,000 की कीमत का हो सकता है या नहीं.
Specifications:
Mialage | 85+ |
Range | 95 Km/ Charge |
Motor Power | 4 KW |
Motor Type | BLDC |
Body Type | Electric Scooter |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Drum |
Bajaj Chetak Features:
ABS | NO |
Cock | Yes |
Speedometer | Digital |
Odometer | Digital |
Charging Point | Yes |
Mobile Connectivity | No |
Tripmeter | Digital |
DRLS | Yes |
Warranty | 3 Years Or 50,000 km |
Bajaj Chetak Electric scooter Speed:
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पीड की बात करें तो इसमें दो mode में इसे चलाया जा सकता है.
- Eco Mode
- Sport Mode
इको मोड में स्पीड 95 km/h की स्पीड पर इसे चलाया जा सकता है. जबकि स्पोर्ट मोड में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 85 km/h पर चलाया जा सकता है.
Bajaj Chetak Faq In hindi:
बजाज चेतक की कुछ जानकारी आपको ऊपर मिल ही गयी है लेकिन फिर भी आप कुछ अलग से पूंछना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ प्रश्न और उनके जबाब नीचे दिए गए हैं|
Q: बजाज चेतक स्कूटर का प्राइस क्या है?
Ans: बजाज चेतक स्कूटर 1,00,000 से लेकर 1,40,000 तक की कीमत का हो सकता है|
Q: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का माइलेज क्या है?
Ans: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 95 km तक चलाया जा सकता है|
Q: बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर बाज़ार में कब आएगा?
Ans: सूत्रों का कहना है की आने वाले साल यानि की 2020 के पहले तिमाही में बजाज का स्कूटर आपको ज़रूर मिल जायेगा|
Q. Bajaj upcoming electric scooter:
Ans : बजाज का upcoming electric scooter Bajaj Chetak है.