Bounce N3310 electric scooter: स्टार्टअप्स के मामले में बेंगलुरु शायद देश का सबसे बड़ा शहर है जहां वर्तमान में काफी सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप भी तेजी पकड़ रहे हैं। बेंगलुरु की स्मार्ट मोबिलिटी कंपनी Bounce भी हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर बाजार में उतरी हैं। Bounce ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 46,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी हैं। कम्पनी के शोरूम से इस गाड़ी को फूल पेमेंट या फिर आसान किश्तों में लिया जा सकता हैं।
इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक खास बात यह भी हैं कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधे कंपनी के द्वारा प्रत्यक्ष रूप से रेंट पर लेकर भी उपयोग कर सकते हैं। यानी कि अगर कोई व्यक्ति बेंगलोर या फिर इस तरह की किसी बड़े शहर में कुछ समय के लिए नौकरी करने जाता हैं तो उसके लिए भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वाकई में एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। फिलहाल यह सुविधा बैंगलुरु में रहने वाले लोगो के लिए उपलब्ध हैं लेकिन कम्पनी के विस्तार के साथ इसे अन्य शहरों में भी लाया जाएगा।
Bounce N3310 Electric bike scooter hindi
मोपेड जैसे लुक के साथ आता हैं नया Bounce N3310
अगर आप कम कीमत में एक बेहतरीन क्वालिटी का अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हो तो शायद बाउंस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं जो कि एक मोपेड जैसे लुक के साथ आता हैं। कम्पनी के द्वारा आधिकारिक रूप से दी गयी जानकारी के अनुसार बाउंस N3310 इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से इन-हाउस प्रोडक्शन में तैयार किया गया हैं। पिछले साल कम्पनी ने एक्सपो में स्कूटर को पेश किया था लेकिन इसमे कुछ बदलाव करके इसे बाजार में उतारा गया हैं। अगर मुख्य बदलावों की बात की जाए तो मास प्रोडक्शन के दौरान व्हीकल की हेडलाइट और वाइजर को छोटा कर दिया गया हैं। पहले Bounce N3310 electric scooter में स्प्रिंग लोड का उपयोग किया गया था जिसे टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन की साथ बाद में बदल दिया गया।
एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर की रेंज देती हैं Bounce N3310
अगर आप साधारण उपयोग के लिए बाउंस के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हो तो यह वाकई में एक बेहतरीन चॉइस होगा क्योंकि एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर करीब 60 किलोमीटर तक की रेंज देता है। अगर बात की जाए स्कूटर की एवरेज स्पीड की तो वह 25 से 30 किलोमीटर प्रति घण्टा हैं। जी हा, सीमित स्पीड और पावर के कारण आप Bounce N3310 electric scooter को लाइसेंस या आरटीओ के बिना भी ड्राइव कर सकते हो क्योंकि इसमें सीमित पावर वाली मोटर लगाई गयी हैं।
अगर बात की जाए इस स्कूटर की बैटरी की तो इस स्कूटर में मशहूर इलेक्ट्रिक बाइक कम्पनी रिवोल्ट मोटर्स के द्वारा तैयार की गई रिमूवेबल और स्वाईपेबल बैटरी का उपयोग किया गया हैं। इस स्कूटर की एक खास बात यह हैं कि राइडर अपनी जरूरत के अनुसार एक से अधिक बैटरी अपने पास रख सकता है और जरूरत पड़ने पर बैटरी को स्वेप करके अपना काम जारी रख सकता हैं।
मोबाइल एप्प के माध्यम से भी बुक की जा सकती हैं Bounce N3310
स्मार्ट मोबिलिटी कंपनी बाउंस ने एक तरह से अपनी सुविधाओ और सेवाओं के विस्तार के लिए एक मोबाइल एप्प लॉन्च की हैं। इस मोबाइल एप्प के माध्यम से बाउंस के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस एन3310 को भी बुक किया जा सकता हैं। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति कम्पनी के स्कूटर को एक निश्चित समय के लिए रेंट पर लेना चाहता हैं तो उसके लिए भी Bounce के आधिकारिक एप्प का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।