क्या आपने कभी सोचा था कि इंडिया में Electric Scooter Without License के कभी चलाना संभव हो पायेगा, नहीं ना? लेकिन आज भारत में Electric scooter बनाने वाली कई कंपनियों ने ये साबित कर दिया है. बिना लाइसेंस के भी आप अब इलेक्ट्रिक वाहन चला सकते हैं. ये उनके लिए एक अच्छा संकेत है जिनके पास लाइसेंस या तो नहीं है या जो अभी बनवा नहीं सकते. फ़िलहाल without license Electric Scooter को बनाने का उद्देश्य भारत में प्रदूषण को कम करना है, जो की इस समय पूरे विश्व का सबसे बड़ा कारण है.
भारत में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो कि Electric Scooter Without License चलाने का अधिकार देती हैं. हालाँकि सरकार के नियमों के हिसाब से यदि कोई वाहन जो की बिना गियर का है और जिसकी स्पीड 25 km/h से अधिक न हो, उसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाया जा सकता है. सरकार का कहना ये भी है कि ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन कराने की भी ज़रुरत नहीं है. तो चलिए आज हम जानते हैं की कौन कौन से Electric Scooter Without License and Registration के चलाये जा सकते हैं.

Electric Scooter Without License:
आपको पहले ये बता दें कि इंडिया में बिना लाइसेंस के वाहन चलाने का प्रावधान पहले से ही है. यदि आपके पास कोई ऐसा वाहन है जिसकी स्पीड 25 km/h से अधिक नहीं है और उसमे गियर की सुविधा नहीं है तो आप इसे चला सकते हैं. लेकिन भारत में ऐसे वाहनों की संख्या न के बराबर ही है. फ़िलहाल में भारत में साइकिल को ही बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा है.
अक्सर देखने में आया है कि जो बच्चे 15-18 वर्ष के बीच के हैं वो भी आज कल मोटर साइकिल चला रहे हैं, जबकि उनके पास लाइसेंस भी नहीं होता है. ऐसे में सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को निकला है जिनको आप without license के भी चला सकते हैं. आपके पास बहुत से option हो सकते हैं लेकिन मैं आपको कुछ trusted Indian electric scooter makers के कुछ मॉडल्स के बारे में बताऊंगा जिनको खरीदने में आपको कोई दिक्कत भी नहीं आएगी साथ ही आपको मिलेगा कंपनी का भरोसा.
Hero Electric Scooter Without License:
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के पास बहुत से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं जो कि बिना किसी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के चलाये जा सकते हैं. यदि आपके घर में कोई बच्चा अथवा कोई बुजुर्ग है जिसे कोई वाहन खरीदना है या आप use देने वाले हैं तो मेरा सुझाव है की आप उसे बिना लाइसेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ही लेकर दें.
Hero Electric Scooter Without License की श्रेणी में हीरो ने अपनी पूरी E2 series को उतारा है जिसमे कुछ Electric Scooters के मॉडल्स के नाम इस प्रकार हैं.
- Flash LA
- Flash LI
- Optima LA
- Optima LI
- Nyx E2
- Dash
Hero Flash LA Electric Scooter:
हीरो का Flash LA इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार डिज़ाइन के साथ 250 वाट की पॉवर के मोटर के साथ आता है. इसे 25 km/h की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है. इसी कारण से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए किसी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस की ज़रुरत नहीं होती है. हीरो फ़्लैश LA में 48 V की Li- Acid battery लगी हुई है जिसे की 8 घंटे में पूरा चार्ज करने के बाद लगभग 50 km तक चलाया जा सकता है.
Hero Flash LI Electric Scooter:
Hero Flash LA के बाद हीरो के पास एक अगला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है जिसका नाम है Hero Flash LI. Hero Flash LA और LI में अंतर की बात की जाये तो केवल इतना ही अंतर है की La मॉडल में Li-Acid battery लगी हुई है जबकि Hero Flash LI में Li-ion battery लगायी गयी है. जहाँ Acid battery को चार्ज करने में 8 घंटे लगते हैं वहीँ li-ion को चार्ज होने में केवल 4 घंटे ही लगते हैं. Hero Flash li को 65 km तक चलाया जा सकता है.
Hero Optima LA Electric Scooter:
बिना लाइसेंस के इलेक्ट्रिक स्कूटर की श्रेणी में अगला स्कूटर Hero optima LA आता है. हीरो Optima LA एक बेहतरीन डिज़ाइन के साथ में आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी 250 वाट का मोटर लगाया गया है, जिससे ये 25 km/h की स्पीड से इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाता है. इसमें 48v की li-Acid बैटरी लगी हुई है, जिसे 8 घंटें में पूरा चार्ज करके 50 km तक चलाया जा सकता है. ऊपर दिए गए सभी मॉडल्स में 16 inch के टायर लगाये गए हैं.
Hero Optima LI Electric Scooter:
जिस तरह से Flash LA और Flash LI में अंतर है वही अंतर Optima LA और Optima LI में अंतर है, और वो अंतर है li-ion बैटरी का होना. बाकी Optima li में भी 250 वाट BLDC मोटर लगा हुआ है. इसमें लगी हुई li-ion battery को 4 h चार्ज करने के बाद 65 km तक चलाया जा सकता है.
Hero Nyx E2 Electric Scooter:
ऊपर दिए गए सभी मॉडल्स लगभग एक जैसे ही हैं सभी में 250 वाट का मोटर और 25 km/h की अधिकतम स्पीड है. LA मॉडल में li-acid बैटरी और LI मॉडल में li-ion बैटरी है. लेकिन यदि हीरो Nyx E2 की बात की जाये तो इसका लुक ऊपर दिए गए सभी मॉडल्स से बिलकुल ही अलग है. Nyx E2 देखने में अतिसुन्दर है. हलाकि इसमें दिए गए मोटर की पॉवर भी 250 वाट ही है, और साथ ही इसमें li-ion battery लगायी गयी है. इस मॉडल में ground clearance को कम करके 90x90x10 के टायर दिए गए हैं.
Hero Dash Electric Scooter:
Hero Dash का डिज़ाइन बिलकुल ही अलग है. हालाँकि सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ न कुछ अलग दिखते हैं लेकिन Hero Dash कुछ खास है. हीरो डैश के features की बात की जाये तो इसके features Hero Nyx E2 जैसे ही हैं बस देखने में ही ये अलग नज़र आते हैं.
Okinawa Electric Scooter Without License:
हीरो के अलावा अगर कोई दूसरा ब्रांड जिसे मैं आपको सलाह के तौर पर बताना चाहूँगा तो वो है okinawa. ओकिनावा के पास भी कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ऐसे हैं जो की बिना लाइसेंस के चलाये जा सकते हैं. चलिए देखते है कौन कौन से okinawa Electric Scooter Without License के चलाये जा सकते हैं.
- Okinawa Raise
- Okinawa Ridge 30
- Okinawa Lite
Okinawa Raise (ओकिनावा रेज):
Hero के बाद अगर कोई दूसरा ब्रांड जिसे मैं आपके लिए बहुत अच्छा समझता हूँ तो वो है ओकिनावा. ओकिनावा रेज (Okinawa Raise) ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की बिना लाइसेंस के चलाया जा सकता है, इसका मतलब ये है कि इसकी अधिकतम स्पीड 25 km/h से कम या बराबर ही होगी.
हीरो के सभी बिना लाइसेंस वाले स्कूटर की तरह ओकिनावा रेज में भी 250 वाट का BLDC मोटर लगा हुआ है, इस मॉडल में 48 V की VRLA battery लगायी गयी है. इस बैटरी को ६ घंटे में पूरा चार्ज करने के बाद 65 km तक चलाया जा सकता है.
Okinawa Ridge 30 (ओकिनावा रिज 30):
ओकिनावा ने अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ridge बनाया था, लेकिन उसको बिना लाइसेंस के नहीं चलाया जा सकता है, क्यों कि उसकी स्पीड 25 km/h से अधिक है. जब रेज खूब बिकने लगा तब ओकिनावा ने अपना रेज 30 बाज़ार में उन लोगों के लिए उतारा जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है.
250 वाट की पॉवर वाले मोटर के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार पूरा चार्ज करने के बाद 90 से 100 km तक चलाया जा सकता है. मेरे ख्याल से यह बहुत अधिक है. अगर हम इसके खर्चे की बात करें तो ओकिनावा रिज 30 में 10 पैसे प्रति किलोमीटर से भी कम का खर्च आता होगा.
Okinawa Lite (ओकिनावा लाइट):
ओकिनावा के द्वारा अभी हाल ही में ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतने फीचर हैं जिसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं. अगर आप इसे देखेंगे तो आप इसे ज़रूर खरीदना चाहेंगे इसका एक करना है की इसका आधुनिक और शानदार लुक.
My Opinion:
Electric Scooter Without License यानि की बिना लाइसेंस के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर यदि आप मेरा विचार जानना चाहेंगे तो मैं आपको यही बताऊंगा कि
- आप सबसे पहले एक अच्छी कम्पनी का चयन करें, क्यों की अच्छी कंपनी का भरोसा होना एक अच्छी बात है.
- फिर आप सबसे पहले ये देखें की आपकी ज़रुरत क्या है, आपको कौन सा फीचर ज़रूरी लगता है.
- आप अपना एक बजट भी लेकर चलें जिससे आपको ये पता चल जायेगा की आखिर आप जिन features को चाह रहीं हैं वो आपको कितने पैसों में मिल रहे हैं.
मैंने आपको हीरो और ओकिनावा के बिना लाइसेंस और बिना रजिस्ट्रेशन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताया है क्यों कि मुझे लगता है ये कंपनियां आपको पसंद आएँगी और ये आपके लिए बेहतर रहेंगी.
Bina lisense wale electric scooter ki jankari acchi lagi.