सरकार की तरफ से फ़ास्टैग बनवाने के लिए जोर देने के बाद जब लोगों ने इसे बनवा लिया तो उनकी समस्या अब और भी बढ़ गयी है. अभी तक लोग केवल Fastag problems जैसे, Fastag कार्ड कहाँ से बनवाए, फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे, fastag कैसे बदलें और तो और Fastag कैसे लगाये जैसे प्रश्नों के जवाब इन्टरनेट पर सर्च करके इनके समाधान का सोच रहा था . लेकिन आपको बता दे कि हाल ही में लोगों ने अपनी कुछ अन्य समस्याओं के बारे में भी साझा किया है.
लोगों का कहना है कि सरकार ने जो फ़ास्टैग बनवाने के लिए इतना जोर दिया उतना जोर इसे व्यवस्थित करने में नहीं दिया. आज लोगों को टोल देते समय कई सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रह है. चलिए उनमे से कुछ समस्याओं पर विचार करते हैं और उनके पीछे के कारणों के बारे में जानने कि कोशिश करते हैं.
Fastag Problem 1: fastag होने के बाबजूद लग रहा अधिक समय
आज कल लोगों को इस समस्या से अधिक जूझना पड़ रहा है, लोगों का कहना है कि जब वे fastag टोल पर होते हैं तो उन्हें कैश लेन से भी अधिक टाइम लग रहा है जबकि कैश लेन खाली ही पड़ी रहती है. ऐसे में लोगों को लगता है कि उन्होंने Fastag लेकर गलती की है.
दरअसल यह समस्या इस लिए और भी सामने आ रही है कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा इसे कुछ शख्ती से पेश किया गया, परन्तु टोल पर लगे हुए उपकरण पुराने ही थे यहाँ तक कि कुछ जगह तो ऐसे उपकरण ही नहीं लगे हैं जिसपर इसे डिटेक्ट किया जा सके. कुछ वो कमियां जिनके कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है चलिए इसपर एक नज़र डालते हैं.
- फ़ास्टैग का कुछ अधिक शख्ती से पेश होना
- fastag लेन की पहचान का लोगों में कम समझ होना
- टोल पर fastag उपकरणों का न होना या पुराना होना
- फ़ास्टैग लेन की संख्या में कमी होना
- फ़ास्टैग वाहनों कि अधिकता
Fastag Problem 2: fastag रिचार्ज की समस्या
अभी तक हमारे भारत में बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि अपने मोबाइल फ़ोन का रिचार्ज नहीं करवा पाते तो ऐसे लोगों के लिए fastag नाम के इस तोते को रिचार्ज करवाने कि समस्या के बारे में तो आप समझ ही सकते हैं. अगर मैं कहूँ कि भारत में फ़ोन रिचार्ज कि कितनी दुकाने हैं तो आप शायद गिन न पायें. लेकिन अगर आपसे कहा जाये कि fastag रिचार्ज की दुकाने कितनी हैं तो आप ढूँढ नहीं पाएंगे.
दरअसल अभी तक जितने भी fastag देने वाले हैं उनके रिचार्ज ऑनलाइन होते हैं. ऐसे में उन लोगों को परेशानी हो रही है जिनके पास इसे ऑनलाइन रिचार्ज करने कि व्यवस्था नहीं है.
इसके अलावा भी बहुत सी Fastag problems लोगों को हैं आपको किस समस्या का सामान करना पड़ रहा है, आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं.