Hero Electric Photon 72V Scooter Price Review in Hindi: कभी आपने ख्वाब में भी क्या सोचा था कि हम कभी battery से बने हुए वाहनों का भी प्रयोग कर पाएंगे. आज Hero Electric, Okinawa और न जाने कितनी भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों ने ये साबित करके दिखाया है. हीरो के Hero Electric Photon 72V scooter जैसे न जाने कितने मॉडल आज आपके पास उपलब्ध हैं. यही कारण है कि आज हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर Best electric scooter brand में से एक है.
अगर आप High speed electric scooters को पसंद करते हैं तो Hero photon electric scooter आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. वैसे तो हीरो के पास एक से बढ़कर एक electric scooter हैं और Photon 72V में आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर उनमे से एक है. आज हम बात करेंगे Hero Electric Photon 72V electric scooter के बारे में.

Hero Electric Photon 72V Review In Hindi
आज हीरो पेट्रोल के वाहन बनाने के लिए एक जाना माना brand है, अगर इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बात की जाये तो ये कहना गलत नहीं होगा की देश में आज सबसे अधिक बेचने वाली कोई कंपनी है तो वो Hero Electric है.
Hero electric photon 72v version में आने वाला या इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल स्कूटर है, जो कि 3 साल की वारंटी के साथ में आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको li-ion battery दी जाती है जो की कम समाये में चार्ज की जा सकती है. जब यह कम समय में चार्ज हो जाती है तो इसमें बिजली का खर्च भी कम आता है.
ये भी पढ़ें:
- ये हैं बिना लाइसेंस और बिना रजिस्ट्रेशन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
- ओकिनावा प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी
Hero Electric Photon 72V Specifications:
Hero Electric Photon का डिज़ाइन बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है। इस डिज़ाइन को Areodynamic design कहा जाता है। ये तो बात रही केवल डिज़ाइन की लेकिन नीचे दिए गए Hero electric photon specification table में आपको इस वाहन से जुड़ी सारि जानकारी मिल जाएगी।
Rated Power: | 1200 Watt, BLDC Motor |
Peak Power: | 1800 Watt |
Speed: | 45 km/hr |
Range/Charge: | 80 km/Charge |
Climbing: | 17o |
Brake System: | Disc and Drum Brake |
Seat Height: | —– mm |
Dimensions (L x W x H): | ——- mm |
Kerb Weight: | 95 kg |
Tyre: | 90/90 – 12 Tubeless (Front/Rear) |
Speedometer: | Analogue |
Battery: | 72V/45Ah Li-Ion Battery |
Charger Specification: | Micro Charger with Auto Cut |
Charging Time: | 4-5 hrs |
Suspension: | Front – Hydraulic Telescopic Rear – Double shocker with dual tube technology |
Ground Clearance: | 140 mm |
Boot Space: | 15.5 ltr |
Key Feature: | Central Locking with Anti-theft Alarm |
Side Stand Sensor: | Sensor Enabled |
Head Light: | LED |
Back Light: | Unique Design with LED Rear Winkers |
Wheel: | Stylish Aluminium Alloy Wheel |
License Required | Yes |
Registration Required | Yes |
ICAT/ARAI Approved | Yes |
Battery Warranty | 3 Year |
Motor Warranty | 3 Year |
ये भी पढ़ें:
Hero Electric Photon features
Hero electric Photon 72v में आने वाले इस मॉडल को बड़े ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है. अगर Hero photon features की बात की जाये तो वो भी गजब के हैं. आपको इसमें तमाम features के अलावा हीरो का विश्वास भी मिलता है. चलिए एक नज़र डाल लेते हैं इसके photon के features के ऊपर.
- High Power Motor: ये हाई पॉवर की मोटर आपके लिए इस लिए है जिससे आप छोटे मोटे गड्ढों में भी इसे आराम से चलाये. हलाकि कंपनी ने 1200 वाट की पॉवर की मोटर लगायी है. इससे आपको इसे चलाने में अलग ही feel मिलेगा.
- Central Locking with Anti-Theft Alarm: इसका मतलब साफ़ है गाड़ी को चोरी होने से बचने के लिए इसमें सेंट्रल लॉक लगाया गया है. साथ ही यदि कोई आपके स्कूटर में कोई दूसरी चावी लगाएगा तो इसमें मौजूद अलार्म तेज़ी से बजने लगेगा. जिसके कारण आपका वाहन चोरी होने से बच जायेगा.
- Hydraulic Telescopic Suspension: Photon 72v में शानदार सस्पेंशन दिया गया है जिससे बड़े से बड़े गड्डों में भी आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. ये स्मूथ ड्राइविंग का अनुभव कराती है.
- Double Shocker: जब तक आपके स्कूटर के shocker अच्छे नहीं है तब तक आपका स्कूटर परफेक्ट नहीं हो सकता है. जबकि photon 72 में आपको डबल shocker दिए जा रहे हैं.
Hero Electric Photon 72V Price in india
किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें या फिर किसी भी वाहन की, सभी के price अलग अलग होते हैं.अगर आप आगरा के रहने वाले हैं तो Agra में इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस अलग होगा. और यदि आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो दिल्ली में इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस अलग होगा. ये फैक्ट्री से शोरूम तक के रास्ते की दूरी पर निर्भर करता है.
अगर हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन 72v की बात करें तो दिल्ली में इसका प्राइस 105000 रूपये के आस पास है. वहीँ आगरा में फोटोन का प्राइस 107500 रुपये के आस पास है.
Hero Electric Photon Battery
Hero electric photon में li-ion battery को लगाया गया है जिससे की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन कम किया जा सके और साथ ही साथ इसकी परफॉरमेंस में भी सुधर किया जा सके. आपको बता दे कि नार्मल battery VRLA battery होती हैं, जिन्हें acid battery भी कहा जाता है.
li-ion बैटरी acid battery की अपेक्षा हल्की और कम समय में चार्ज हो जाती हैं जिससे आपके बिजली के बिल पर आधा ही खर्चा होता है. क्या आपको पता है एक नार्मल बैटरी यानि कि acid battery को चार्ज करने में 8 से 10 घंटे का वक़्त लगता है. जबकि li-ion battery को चार्ज करने में 4 से 5 गहनते ही लगते हैं.
इतना ही नहीं li-ion battery VRLA बैटरी की अपेक्षा तीन गुना तक चलतीं हैं. इसी लिए कंपनी आपको 3 साल की वारंटी भी देती है. लेकिन li-ion बैटरी को कम से कम 5 साल तक आसनी से चलाया जा सकता है.
पढ़ें : अब 18 से कम उम्र में भी मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस जाने कैसे
Hero Electric Photon 72v Images
Hero photon colors Hero photon 72v motor Hero Photon 72v suspension Stunning Hero Electric Photon 72v in Silver color
Hero Electric Photon FAQ:
अक्सर लोगों को Hero Electric Photon 72v से जुड़े कुछ प्रश्न पूछते देखा जाता है तो यहाँ आप उन प्रश्नों के जवाब पा सकते हैं.
Does Hero Electric Photon require license (क्या हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन स्कूटर के लिये लाइसेंस की ज़रूरत है)
Ans: जी हाँ, चूँकि ये स्कूटर 25 km/h की स्पीड से अधिक तेज़ चलाया जा सकता है इसी कारण इसके लिए चलाने वाले को ड्राइविंग लाइसेंस लेना ज़रूरी है.
Q: What is the price of Hero Electric photon 72v?
Ans: इसकी कीमत 1,05,000 से लेकर 1,10,000 के बीच की है. यह आपके शहर पर निर्भर करता है.
Q: Hero Photon Electric scooter lithium ion battery price?
Ans: 24,000 – 26,000 Rupee.
Q: Hero electric photon 72v mileage?
Ans: हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन में li-ion battery लगी हुई है जिससे ये चार्ज होने में कम टाइम लेती है. 4-5 घंटे में इसे पूरा चार्ज करके 85 km तक चलाया जा सकता है. अगर इसे calculate किया जाये तो आप देखेंगे कि इसका खर्चा 10 पैसे के आस पास ही आता है.
Q: Hero Photon Electric scooter Warranty?
Ans: 3 Years.
हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन पर मेरे विचार
हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन 72v में आपको सबसे बड़ा फायदा ये मिल रहा है कि इसमें आपको हीरो का विश्वास मिल रहा है. कम्पनी ने 3 साल की वारंटी के साथ li-ion बैटरी दी है जिसे की फ़ास्ट मोड में चार्ज किया जा सकता है.
लेकिन यदि स्कूटर की स्पीड की बात की जाये तो ये थोड़ी कम है क्यों कि इसकी स्पीड मात्र 48 km/h ही है. जबकि 105000 रूपये की कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 km/h की स्पीड तक चलाये जा सकते हैं. okinawa i praise और Ather 450 electric scooter आपको 70 km/h की स्पीड दे रहे हैं.
यदि आपको ये जानकारी (Hero electric Photon 72v in hindi) अच्छी लगी तो इसे फेसबुक whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.