Humble One Car Solar Electric: देश हो या विदेश हर जगह इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक बाइक की बातें चर्चा में आ रहीं हैं, कोई 500km की रेंज की बात कर रहा है तो कोई ज्यादा स्पीड की बात कर रहा है। ऐसा इस लिए की पेट्रोल के दामों का खर्चा इतना बढ़ता जा रहा है की आम आदमी अब इसे झेल नहीं पा रहा। और कभी ऐसा भी दिन आएगा जब डीजल और पेट्रोल ही नहीं रहेगा। लेकिन रुको भाई ज़रा… अब दुनिया में ऐसी भी इलेक्ट्रिक कार आ चुकी है जिसे चार्ज नहीं करना पड़ता है। अब आप सोचने क्यों लग गए…

भाई साहेब अब आ गई है दुनिया की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, यानी कि जो कि होगी तो एक इलेक्ट्रिक कार ही लेकिन चार्ज होगी सोलर से। तो हुई न ये solar electric car. लेकिन ये खबर सुनकर आप खुश मत हो जाना क्यों कि आगे बहुत बड़ा twist भी है।
Humble One Solar Electric Car Features
California की एक Startup company जिसका नाम है Humble Motors, इन्होंने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया है जिसकी सराहना पूरे विश्व में हो रही है। Humble Motors ने अपनी इस solar electric car का नाम Humble One रखा है। आइए अब इस सोलर इलेक्ट्रिक कार के कुछ फीचर्स की जानकारी देते हैं।
- सबसे पहली बात तो यह दुनिया की सबसे पहली सोलर से चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार है।
- इसमें कार बॉडी और छत पर सोलर पैनल को इस तरह से लगाया गया है जिससे यह एक प्रीमियम लुक देती है।
- इस Humble one car की छत पर फोटोवोल्टिक सेल का इस्तेमाल किया गया है।
- यह एक साधारण कार नहीं बल्कि एक एसयूवी है जिसमे दमदार मोटर लगाया गया है जो कि 1020 hp का पावर पैदा करती है।
- कम्पनी का दावा है कि इस humble one car को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 800 km तक आसानी से चलाया जा सकता है।
- Humble one solar electric car की एक खासियत यह है कि इसे सोलर के साथ साथ घरेलू इलेक्ट्रिक बोर्ड से भी चार्ज कर सकते हैं।
- Humble one car का वजन लगभग 1814 kg का है जो कि यह साबित करती है कि इस गाड़ी में सुरक्षा के लिए मेटल का अधिक प्रयोग हुआ है।
- घरेलू चार्जिंग प्वाइंट के अलावा इसे फास्ट चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं।
- कार में पांच लोगों के बैठने का इंतजाम है।
- अधिक गाड़ी का इस्तेमाल करने वाले लोग जो निरंतर गाड़ी चलाना चाहते हैं लेकिन रोजाना के खर्चे से बचना चाहते हैं और इसे खरीदने का दम रखते हैं वो इसे खरीद सकते हैं।
Humble one solar electric car launch date:
इस सोलर इलेक्ट्रिक कार की चर्चा बहुत तेजी से चल रही है, लेकिन अभी इस कार की लॉन्च डेट का कोई पता नहीं है। कंपनी ने प्री बुकिंग की शुरुआत की है, जिसके तहत वो आपसे कुछ पैसा लेंगे और आपके लिए एक कार की बुकिंग हो जायेगी, जब कंपनी द्वारा गाडियां बना ली जाएगी तब बुकिंग की हुई कारें di जाएंगी।

आपको जानकारी के लिए बता दे प्री बुकिंग के लिए Humble Motors ने अपनी इस सोलर इलेक्ट्रिक कार का बुकिंग प्राइस 300 डॉलर यानी कि लगभग 22,000 रुपए। कंपनी का कहना है की जो भी इस सोलर इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग अभी करेगा उसे 2024 तक यह गाड़ी उपलब्ध हो जायेगी।
Humble one solar electric car Price
Humble Motors की सोलर इलेक्ट्रिक कार दिखने में आकर्षक है लेकिन Humble one electric car price सुनकर आप दंग रह सकते हैं, क्यों कि यह आम लोगों के हिसाब की गाड़ी नहीं है। इस दमदार Humble one car को खरीदने के लिए आपके पास कम से कम 1,09,000 डॉलर यानी की भारतीय रुपयों में लगभग 81 लाख रुपए होने चाहिए।

Humble One solar electric car speed
हंबल मोटर्स द्वारा बनाई गई हंबल वन कार कोई आम कार नहीं है, यह एक सुंदर और अत्याधुनिक फीचर्स से भरी हुई कार है जिसे कि भारत में कुछ लोग ही खरीद सकेंगे। लेकिन जब कार इतनी मंहगी है तो इसकी स्पीड भी कम नहीं होगी, आप भी ऐसा ही सोच रहे होंगे। तो हां, यह कार मात्र 2.5 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है और इस इलेक्ट्रिक कार को अधिकतम 260 km/h तक की स्पीड पर दौड़ाया जा सकता है।