Jaguar I-Pace Electric car: जैगुआर का नाम आप सभी ने सुना होगा। जैगुआर लग्जरी कार निर्माता कम्पनी हैं जो पहले केवल सेडान और स्पोर्ट्स कारे बनाया करती थी लेकिन अब यह कार कम्पनी एसयूवी कर बनाने लगी हैं। वैसे तो जैगुआर एक ब्रिटेन कार कम्पनी हैं लेकिन वर्तमान में लैंड रोवर सहित जैगुआर की भी पेरेंट कम्पनी भारतीय ऑटोमोबाइल कम्पनी टाटा ही हैं। टाटा ने कई सालो पहले ही जैगुआर और लैंड रोवर को खरीद लिया था और टाटा की स्ट्रेटेजी की वजह से ही लैंडरोवर और जैगुआर नुकसान को कवर करते हुए आज के समय में प्रॉफिट में आये हैं। हाल ही में कुछ समय पहले घोषणा की गई थी अगले कुछ सालों में कम्पनी को आल-इलेक्ट्रिक बना दिया जाएगा और उसके बाद कम्पनिया इलेक्ट्रिक कारे ही बनाएगी। लैंड रोवर ने हाइब्रिड तो जैगुआर ने इलेक्ट्रिक कारे अभी से बनाना शुरू कर दिया।

23 मार्च को लॉन्च होगी जैगुआर की पहली इलेक्ट्रिक Jaguar I-Pace
जैगुआर के द्वारा इस बात की आधिकारिक घोषणा की गई है कंपनी की 23 मार्च को भारत में अपनी पहली आल इलेक्ट्रिक एसयूवी जैगुआर आईपेस लॉन्च करने वाली हैं। यह कार कम्पनी की पहली आल इलेक्ट्रिक कर होगी जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिसिटी पर रन करेगी। इस कार का लॉन्च करीब 6 महीने पहले होने वाला था लेकिन इसे बाद में कोरोना संबंधित समस्याओं के कारण आगे बढ़ा दिया और अब 23 मार्च को यह कार देश में लांच हो रही है। जैगुआर की ईंधन से चलने वाली पावरफुल इंजन गाड़ियों की तरह ही इलेक्ट्रिक गाड़ी भी काफी तेज और दमदार होगी। लग्जरी और फीचर्स के मामले में जैगुआर की इस कार को लेने वाले लोगों को किसी तरह का कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना होगा।
इलेक्ट्रिक कार के लिए तैयारी कर रहे हैं जैगुआर के शोरूम रिटेलर
इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड वर्तमान में काफी ज्यादा बढ़ रही है लेकिन इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली लग्जरी कंपनियां कमी है। अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों के मामले में भारत के पास ऑप्शंस की कोई कमी नहीं है लेकिन अगर बात की जाए तो शायद अभी ऑप्शंस गिने-चुने ही है। क्योंकि 23 मार्च को कम्पनी अपनी पहली आल इलेक्ट्रिक कार Jaguar I Pace लॉन्च करने वाली हैं, तो कम्पनी के रिटेलर्स कार के लिए तैयारी कर रहे हैं। शोरूमो पर चार्जिंग गियर लगाये जा रहे हैं ताकि ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। इस कार को जिन शोरूमो में बेचा जाएगा, वहां 32EV चार्जर्स लेकर आएगा। जैगुआर आईपेस को टाटा के चार्जिंग सिस्टम के द्वारा भी चार्ज किया जा सकेगा।

जाने क्या होगा Jaguar I Pace में ख़ास Feature?
जैगुआर आईपेस एक अल्ट्रा लग्जरी इलेक्ट्रिक 5 सीटर एसयुवी कार होगी। जैगुआर की यह नई आल इलेक्ट्रिक कार 400 किलोमीटर तक की रेंज देगी। यह कार मात्र 4.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर तक की रफ्तार पर पहुंच सकती है। इस कार में 90kWh की बैटरी पैक लगाई गई हैं। इस कार को साधारण चार्जर से फुल चार्ज करने में 13 घण्टे लगेंगे जबकि 50kW के चार्जर से एक घंटे चार्ज करने के बाद कार को 250 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। इस कार को 150kW तक के फ़ास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता हैं।