Kabira Mobility KM 4000 Features and Specifications: भारत मे बढ़ते प्रदूषण और ईंधन के बढ़ते हुई कीमतों की वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ती जा रही हैं। इस बढ़ती हुई डिमांड की वजह से भारत मे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इनोवेशन भी काफी हो रहा हैं। हर महीने कोई न कोई कंपनी या नया स्टार्टअप कुछ ऐसा प्रोडक्ट या घोषणा लेकर आती हैं जो लोगो को वाकई में हैरान कर देती हैं। हाल ही में गोआ की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आधारित स्टार्टअप कम्पनी Kabira Mobility ने अपनी 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च की हैं लेकिन यह साधारण इलेक्ट्रिक बाइक्स नहीं हैं। यह एक तरह से सुपर इलेक्ट्रिक बाइक्स हैं जिनकी स्पीड और पावर वाकई में उन लोगो के के लिए करारा जवाब हैं जो बोलते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अधिक पावरफुल नही होते।
Kabira Mobility KM 4000 Features and Specification
इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी कबीरा मोबिलिटी ने अपनी दो बाइक्स Kabira Mobility KM 4000 और Kabira Mobility KM 3000 को लॉन्च किया हैं। इनमे से KM 4000 बाइक अधिक पावरफुल हैं। कबीरा केएम 4000 में 8000W की पावर मोटर डाली गई हैं जो BLDC टाइप हैं। इस बाइक को सामान्य 6 घण्टे 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता हैं। एक बार चार्ज करने के बाद इस बाइक को 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं। ट्यूबलेस टायर्स के साथ हमे इस बाइक में डबल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक की ख़ास बात यह हैं की यह 120 किलोमीटर प्रति घंटे की उच्चतम स्पीड के साथ दौड़ सकती हैं। यह बाइक 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 3.1 सेकंड्स में पकड़ लेती हैं। कम्पनी दावा करती हैं कि यह देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक हैं।
Kabira mobility KM 4000 की क्लेम की गई रेंज 150 किलोमीटर हैं। कम्पनी का कहना हैं कि एक बार फूल चार्ज करने के बाद बाइक को Eco Mode में 150 किलोमीटर, City Mode में 110 किलोमीटर और Sports Mode में 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं। अगर बात के की जाए लुक्स की तो उसमें भी कंपनी किसी भी स्पोर्ट्स बाइक से कम नहीं है। अगर बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो आगे की तरफ ड्यूल डिस्क ब्रेक सिस्टम और पीछे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। यह बाइक वर्तमान में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी Revolt की Revolt RV 400 को टक्कर देगी।
Kabira Mobility KM 4000 Price
काफी सारे लोगो को लगता हैं कि मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कम्पनिया काफी ज्यादा पैसा लेती है और पैसो के मुकाबले काफी कम फीचर्स देती हैं। अगर वर्तमान में अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक लीगल की बात की जाए तो यह अधिक कीमत में ईंधन गाड़ियों के मुकाबले कम फीचर्स देती हैं लेकिन शायद अब फीचर्स बढ़ रहे है और कीमते कम हो रही हैं। Kabira Mobility की बाइक्स जिन फीचर्स और लुक्स के साथ आती हैं, ईंधन गाड़ियो में यह प्राप्त करने के लिए आपको अच्छी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन Kabira Mobility KM 4000 की शुरुआती कीमत मात्र 1,36,990 रुपये हैं। एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक क्या कीमत वाकई में काफी योग्य हैं और शायद यही कारण हैं कि मात्र 4 दिनों में Kabira Mobility ने 6000 ऑर्डर्स प्राप्त किये और अब प्री-बुकिंग को बंद भी कर दिया।