Okinawa Cruiser electric scooter price Review in Hindi: ओकिनावा electric scooter बनाने की एक बड़ी कंपनी बनकर उभर रही है, ऐसा कहना मेरा नहीं है बल्कि ये खुद नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर दिनों दिन बनाकर इस तथ्य को साबित कर रही है. आज ओकिनावा Best electric scooter manufacturer in india में अपने आपको सामिल कर चुकी है. लोग आज हीरो इलेक्ट्रिक, TVS, महिन्द्रा के अलावा इस भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी को भी खूब पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें Okinawa Electric Scooter ने पहले अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाज़ार में उतरा है. जिसमे Okinawa Ridge, Okinawa Praise, Okinawa I-Praise, Okinawa Lite को खूब पसंद किया जा रहा है. इंडिया में हुए हाल ही में एक ऑटो एक्सपो में ओकिनावा ने फिर अपने एक scooter को पेश किया है जिसका नाम है okinawa cruiser electric scooter. यह एक maxi-scooter है, इसका अर्थ है कि यह दिखने में तो scooter जैसा होता है लेकिन इसका साइज़ बहुत बड़ा होने के साथ साथ इसकी performance बहुत ही शानदार होती है
Okinawa Cruiser Electric Maxi-Scooter Review
ओकिनावा का यह maxi-scooter आपको एक बड़े साइज़ के साथ साथ एक अच्छी performance भी देता है आपको बता दें ओकिनावा ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को इतना मज़बूत बनाया है. इसमें लगे हुए मोटर का पॉवर 3 किलोवाट का है जो कि आपको एक दमदार पॉवर देता है. Auto Expo में इसे देखने वालों कि संख्या बहुत अधिक थी और लोग इस स्कूटर कि बहुत तारीफ कर रहे थे.
वास्तव में देखा जाये तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा के अन्य स्कूटर्स या फिर किसी अन्य कंपनी के स्कूटर्स से बिलकुल ही भिन्न है. आपको बता दे ओकिनावा क्रूजर इलेक्ट्रिक स्कूटर को 100 km/h कि स्पीड से दौड़ाया जा सकता है. अब यदि आप से पुछा जाये कि क्या यह पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर्स को पीच कर पा रहा है या नहीं, आप अपनी क्या राय देते हैं.
हलाकि अभी Okinawa cruiser electric scooter अभी लांच नहीं हुआ है जब भी यह launch होगा तब इसकी Launch date आपको इसकी वेबसाइट से पता चल जाएगी. अब देखना यह है कि जब तक कि ओकिनावा क्रूजर मार्केट में नहीं आता है तब तक अन्य कंपनिया क्या करतीं हैं.
Okinawa Cruiser Maxi-Scooter Specification
ओकिनावा का यह Maxi electric scooter cruise दिखने में बेहद खूबसूरत तो है ही इसके साथ ही कंपनी ने इसमें तमाम फीचर भी दिए हैं जिससे लोग इसे खरीदे. अभी कम्पनी ने इसे एक ऑटोएक्सपो में ही पेश किया है और साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन भी बताये हैं जो कि आपको नीचे दिए जा रहे हैं. अब आप इसे पश्कर देखें क्या यही आपके सपनो का वाहन है या कोई दूसरा.
Rated Power | 3 KWatt, BLDC Motor |
Peak Power | 3 KWatt |
Top Speed | 100 km/hr |
Range/Charge | 120 km/Charge |
Climbing | 21o |
Brake System | Front- Disc Rear- Disc Brake |
Kerb Weight | 135 kg |
Vehicle Size | 1950 x 760 x 1150 mm |
Wheel Size | 14 inch |
Tyre Type | Tubeless |
Tyre Size | 90/90-12 Front And Rear |
Transmission Type | Automatic |
Speedometer | TFT Screen |
Battery | 72V/4kwh Lithium-Ion Battery |
Charger Specification | Fast Charger with Auto Cut |
Charging Time | 3 hrs |
Suspension | Front – Telescopic Rear – Hydraulic Double shocker with dual tube technology |
Ground Clearance | —- mm |
Key Feature | Central Locking with Anti-theft Alarm |
Side Stand Sensor | Sensor Enabled |
Head Light | LED |
Back Light | Unique Design LED Rear Winkers |
Wheel | Stylish Alloy Wheel |
Start Type | Plug to start |
Gear Box | CVT |
License Required | Yes |
Registration Required | Yes |
ICAT/ARAI Approved | Yes |
Battery Warranty | 3 Years |
Motor Warranty | 18 Months |
Okinawa Cruiser Scooter Top Speed
ओकिनावा क्रूजर इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का बाप नज़र आता है. एक तो इसका साइज़ इतना बड़ा है और ऊपर से इसके सभी स्पेसिफिकेशन देखने के बाद यही लगता है कि ये Electric scooter है या कोई हैवी मशीन. चलिए अब बात करते हैं कि Okinawa cruiser electric scooter top speed क्या है. आपको बता दे कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 km/h से 110 km/h की स्पीड पर दौड़ाया जा सकता है.
Okinawa Cruiser Electric Scooter Images
super Headlight Unique colors Stunning design stylish backlight Comfortable seat Aerodynamic design
Okinawa Cruiser Electric Scooter Price In india
Okinawa cruiser Price के सम्बन्ध में अभी केवल यही कहना है कि अभी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच नहीं हुआ है. लेकिन आपने इसके स्पेसिफिकेशन को पढ़ा हो तो आप इसे देखकर यही कहेंगे कि ओकिनावा क्रूजर इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस अधिक ही रहने वाली है.
अगर मैं अपनी समझ से क्रूजर के प्राइस के बारे में कोई अनुमान लगाऊ तो मैं यही कहूँगा कि इसका प्राइस लगभग 1,40,000 INR के आस पास ही रहना चाहिए. हालाँकि यह मेरा अनुमान है जब यह मार्केट में आएगा तो देखना यह है कि ये अपनी क्या छाप चोदता है, और क्या लोगों को या पसंद आता भी है या नहीं.
Okinawa Cruiser Scooter Battery
किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर कि जान बैटरी और मोटर ही होते हैं, अगत ये दोनों हाई performance के हैं तो आप ये समझ लीजिये कि आपके पास एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है. आपको बता दे कि कंपनी ने ओनिनावा क्रूजर में 72V बैटरी का इस्तेमाल किया है. इसमें एक खास बात ये है कि इसके साथ आपको फ़ास्ट चार्जर भी दिया जा रहा है जो कि बैटरी को मात्र 3 घंटे में फुल चार्ज कर देगा.
बैटरी कि performance कि बात करे तो जब इस बैटरी को पूरा चार्ज कर दिया जायेगा तब आप इसे लगभग 120 km तक चला सकते हैं. आपको बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि टॉप स्पीड 100 km/h की है. इसमें एक राज़ ये भी छुपा है कि यदि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी टॉप स्पीड पर चलाया जाता है तो यह बैटरी अधिकतम कितने किलोमीटर तक का बैकअप देती है, हालाँकि अभी कम्पनी ने इसके सभी features और स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं बताया है.
ओकिनावा क्रूजर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर विचार
ओकिनावा क्रूजर इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले समय में धमाल कर सकता है. ओकिनावा का यह मैक्सी स्कूटर एक सच में बहुत बड़े साइज़ का है. इसको देखने के बाद यह तो साफ़ हो जाता है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महिलाओं और बेटियों के लिए बिलकुल भी नहीं है और इसका कारण है इसका बड़े साइज़ का होना. छोटी हाइट वाले लड़कों और पुरुषों को भी यह नहीं लुभाने वाला है.
यह स्कूटर शरीर में पुष्ट लोगों पर ही फवेगा, वो युवा जो स्पीड के शौक़ीन हैं वो भी इसका आनंद ले सकते हैं. मेरे हिसाब से यही आप अच्छी हाइट के हैं और एक मैक्सी स्कूटर लेना चाहते हैं तो आप Okinawa cruise electric scooter को ज़रूर ले. क्यों कि ओकिनावा एक भरोसेमंद कंपनी है जिसके अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत पसंद किये जा रहे हैं.
आपको यज स्कूटर देखने के बाद कैसा अनुभव हुआ, आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में क्या कहना चाहेंगे,आप अपने अनुभव हमें कमेंट करके शेयर करें.