Okinawa i Praise Electric scooter Price In India: प्रदूषण ने विश्व पर जो कब्ज़ा जमाया है उसपर कण्ट्रोल करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का आना एक अतुलनीय सोच है. इसका श्रेय हमारे परिवहन मंत्रालय को जाता है और ओकिनावा ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बड़ी रेंज निकालकर भी इसमें अपना सहयोग दिया है. okinawa ने अपने Okinawa praise electric scooter को पहले लांच किया था. लेकिन इसकी सफलता को देखते ही उन्होंने okinawa i praise electric scooter को भी बनाया है.
Okinawa i praise electric scooter में okinawa praise की अपेक्षा कुछ नए फीचर को जोड़ा गया है, जिससे ये अपनी अलग पहचान बनाने में सफल भी हो रहा है. सबसे बड़े बदलाव की बात की जाये तो Okinawa i praise में Li-ion बैटरी को लगाया गया है. okinawa i praise बनाने का एक उद्देश्य ये भी है की इसे कंपनी ने नए ज़माने के साथ ढालने की कोशिश की है.

Okinawa i Praise Review:
ओकिनावा का प्रेज स्कूटर जितनी खूबियों के साथ में आता है उससे कहीं अधिक खूबियाँ आपको ओकिनावा इ प्रेज (Okinawa i praise electric scooter) में मिल जाएँगी. इस स्कूटर में भी आपको 1000 watt पॉवर का BLDC मोटर दिया जा रहा है जोकि वाटर प्रूफ है. इस मोटर में भी आपको peak power 2500 watt की मिल जाती है जो की ओकिनावा प्रेज में भी आपको मिल रही है.
कंपनी ने अपने मॉडल प्रेज में कुछ आधुनिक फीचर को जोड़कर और नए डिज़ाइन के साथ इसे बनाया है. चूँकि Okinawa i praise में li-ion बैटरी लगायी गयी है इसी कारण से इसका प्राइस भी अधिक रखा गया है. हलाकि आप अपने प्रेज मेडल में भी अलग से li-ion battery लगा सकते हैं.
Okinawa I Praise Price In India:
Okinawa i praise price ओकिनावा प्रेज की अपेक्षा बहुत अधिक है. जैसा की मैंने बार बार बताया है कि इसका मूल्य इसलिए भी अधिक है क्यों कि okinawa i praise features बहुत ही अच्छे हैं.
ये भी पढ़े:
Okinawa I praise electric scooter features:
Okinawa i praise electric scooter का प्राइस जब इतना अधिक रखा गया है तो उसका भी कोई न कोई कारण तो होना ही चाहिए। तो आपको बता दे इसका सबसे बड़ा कारण है ओकिनावा ई प्रेज में फीचर्स की भरमार। इसमे कंपनी ने इतने अधिक फ़ीचर्स रखे है कि वो किसी भी बड़े प्राइस के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी मात दे सकता है।
आपको बता दे कि हाल ही में बजाज ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक को निकालने की बात कही है, जिसका प्राइस का अनुमान 1,35,000 के आस पास का है। लेकिन आपको उसमे भी ओकिनावा प्रेज से अधिक फ़ीचर्स नहीं मिलने वाले। चलिए एक नज़र ओकिनावा ई प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ़ीचर्स पर भी डाल लिया जाए।
- Driving Modes: Okinawa I praise में भी okinawa praise की तरह 3 ड्राइविंग मोड्स हैं।
1. Economy– इस मोड में स्कूटर को 30km/h – 35km/h की अधिकतम स्पीड पर चलाया जा सकता है।
2. Sport– इस मोड में ओकिनावा स्कूटर को 50km/h – 60km/h की अधिकतम स्पीड पर चलाया जा सकता है। जब आप अधिक दूरी तय करते हैं तब ये मोड आपके लिए अच्छा साबित होगा।
2. Turbo– वाहन को ओवरटेक करने के मकसद से ही इस मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। - Keyless Entry: बिना चावी लगाए भी आप इस स्कूटर को चालू कर सकते हैं. इसमें दिए गए रिमोट कण्ट्रोल के माध्यम से ये संभव है.
- Side stand Sensor: इस सुविधा के अंतर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूद side स्टैंड जब तक खुला रहेगा तब तक स्कूटर चालू नहीं होगा.
- Find My Scooter: इसके अंतर्गत चावी में मजूद बटन की सहायता से आप अपने scooter को पार्किंग एरिया में आसानी से पहचान सकते हैं.
- Central Locking with Anti-theft Alarm: जब कोई भी गलत चावी की मदद से आपके स्कूटर को चालू करने की कोशिश करता है तो इसमें मौजूद अर्लार्म तेज़ी से बजने लगता है. ये फीचर आपको अच्छी कार में ही मिलेगा.
- Mobile Charging: इसमें आपको मिलता है एक उसब पोर्ट जिसकी मदद से आप किसी भी तरह का मोबाइल चार्ज करते हुए स्क्कोटर drive कर सकते हैं. अब आपको बार बार अपने मोबाइल की बैटरी चार्ज करने का झंझट खत्म हो जायेगा
Okinawa I Praise Electric Scooter App:
Okinawa i praise electric scooter के साथ में आपको आपके एंड्राइड मोबाइल फ़ोन को कनेक्ट करने का मौका मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को कण्ट्रोल कर सकते हैं. इसलिए इस स्कूटर में कुछ ऐसे फीचर हैं जो इसे दूसरे electric scooters से अलग बनाता है. चलिए एक नज़र डालते हैं ओकिनावा इ प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर पर.
- Remote Immobilization: इस सुविधा के तहत आप अपने स्कूटर को कभी भी अपने मोबाइल की सहायता से बंद कर सकते हैं. इसमें मौजूद बटन को दबाने के तुरंत बाद ही इंजन बंद हो जाता है.
- Geo- Fencing: यह आपके स्कूटर के लिए एक ऐसा एरिया बना देता है जिसके बाहर यदि आपका स्कूटर जाता है तो ये आपको एक अलर्ट message कर देता है.
- Secure Parking: पार्किंग करने के बाद यदि आपके स्कूटर को आपकी जगह के अलावा कहीं खीच कर हटाता है तो इसके बारे में भी ये आपको पूरी जानकारी दे देता है.
- Trip history: आप इससे पहले कहाँ गए थे, कहाँ जा रहे हैं, कहाँ से चले, रास्ते में कौन कौन सी जगह थी, ये सभी की जानकारी भी आपको इस एप्प के माध्यम से पता चलती रहती हैं.
- Vehicle Locator: ये आपको बताएगा कि आपका स्कूटर अभी मौजूदा जगह में किस जगह पर है. ये बच्चों को ट्रैक करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
- Battery Info: इसके माध्यम से आपको आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के बारे में पता चलता है. आपका स्कूटर कितना चार्ज है, या अभी ये कितने किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, ये सभी जानकारी भी आपको मिल जाती है.
- Driver Score: आप अपने स्कूटर को किस तरह से चला रहे हैं. आपकी ड्राइविंग कितनी अच्छी है, ये सभी जानकारी देने में सक्षम है.
इसके अलावा i praise स्कूटर में बहुत से फीचर हैं, जैसे अगर आपका स्कूटर टो हो जाता है, स्कूटर का एक्सीडेंट हो जाने पर अलर्ट message का भेजना, बीमा खत्म होने से पहले आपको याद दिलाना, कोई जरूरी काम के लिए निकले हैं तो बताना. ऐसे बहुत से फीचर से भारी हुई है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर.
Okinawa I Praise Specifications
Motor Warranty | 3 Years or 20000 km (Whichever is earlier) |
Battery Warranty | 3 Years or 20000 km (Whichever is earlier) |
Rated Power | 1000watt, BLDC Motor(Waterproof) |
Max. Power | 2500watt |
Speed | Economy:30-35kmph, Speed:50-60kmph, Turbo:60-70kmph |
Range/Charge | 160 km/per charge* |
Climbing | 15 Degrees |
Brake System | FR-Big/Small Disc | RR-Disc Brake |
Seat Height | 800mm |
Dimensions | 1970X745X1165mm |
Loading Capacity | 150Kg |
Tyre | 90/90-12 Tubeless (Front/Rear) |
Speedometer | Digital |
Voltage | 72V |
Battery | 3.3kwh Lithium-ion (Detachable Battery) |
Controller | E-ABS (Electronic- Assisted Braking System) with Regenerative Energy |
Ageing Protection | Battery with automatic sleep mode |
Charger Specification | Micro Charger with Auto Cut |
Charging Time | 3-4hrs* |
Ground Clearance | 175mm |
Boot Space | 7ltr |
Suspension | Front- Hydraulic Telescopic Rear- Double Shocker with dual tube technology |
Key Feature | Central Locking with Anti-theft Alarm, Keyless Entry, Find My Scooter Function, Mobile Charging USB Port, Motor Walking Assistance (Front/Reverse Motion), Geo-Fencing, Immobilization, Trips, Secure Parking, Tracking & Monitoring, Maintenance/Insaurance Reminder,Battery info,Speed Alerts and Driver Score |
Side Stand Sensor | Sensor Enabled – Vehicle Will Not Start |
Headlight | LED with DRL (Day Running Light) Function |
Back light | Unique Design with LED Rear Winkers |
Wheel | Stylish Aluminium Alloy Wheel |
Mobile App Connectivity | Yes |
Floor Mat | Stylish Body Coloured |
Brake Lever | CNC Machined with Lever Adjustment |
ICAT/ARAI Approved | Yes |
Roadside Assistance (RSA) | Yes |
Okinawa I Praise Battery Feature and Price:
Okinawa i praise electric scooter में li-ion battery लगी हुई है, जिसका सबसे अच्छा average आता है. ये बैटरी बजन में हलकी होती है, इसलिए आप इसे कहीं भी आसानी से रख सकते हैं. कुछ फीचर इस प्रकार हैं-
- बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है.
- बैटरी को निकला जा सकता है.
- बैटरी का बजन कम होता है.
- ये लीक नहीं होती है.
- li ion बैटरी की वारंटी साधारण बैटरी की तुलना में अधिक होती है.
दरअसल इसके फीचर इतने अधिक हैं की इसकी कोई भी cost हो तो भी चलेगा. लेकिन ओकिनावा इ प्रेस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी प्राइस 24000 – 28000 तक में मिल जाती है. ये बैटरी लगभग 4 साल आराम से चलयी जा सकती है.
Okinawa I Praise FAQ:
ओकिनावा इ प्रेज से जुड़े कुछ प्रश्न जिन्हें लोग अक्सर ऑनलाइन पूछते हैं-
Q: Does Okinawa i praise require license (क्या ओकिनावा प्रेज के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है)?
Ans: जी हाँ, इसके लिए चलने वाले को ड्राइविंग लाइसेंस लेना ज़रूरी है.
Q: What is the price of Okinawa praise?
Ans: इसकी कीमत 1,08,000 से लेकर 1,11,000 के बीच की है क्यों की ये अलग अलग स्टेट के हिसाब से होता है.
Q: Okinawa I praise lithium ion battery price?
Ans: 24,000 – 28,000 Rupee per battery.
Q: Okinawa i praise scooter mileage?
Ans: ओकिनावा प्रेज को जब आप पूरा चार्ज कर लेते हैं तब आप इसे 150 – 170 km तक ले जा सकते हैं. जिसमे आपको प्रति किलोमीटर के हिसाब से 10- 12 पैसे का खर्च आता है. ये श्रोत पेट्रोल या अन्य के हिसाब से सबसे सस्ता पड़ता है. और खास बात है कि इससे प्रदुषण भी नहीं होता है.
My Thoughts On Okinawa I praise electric scooter:
okinawa praise aur okinawa i praise में अंतर की बात नहीं करूंगा. मेरा मानना है की यदि आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का आनंद लेना चाहते हो तो आप ओकिनावा प्रेज ले सकते हैं. ये स्कूटर आपको सस्ते में भी मिल जायेगा. जो की इ प्रेज की तुलना में बहुत कम है.
यदि आप आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनुभव करना चाहते हैं और इसका आनंद लेना चाहते हैं तो आप इ प्रेज भी खरीद सकते है. यदि आपको मेरा लेख पसंद आया है तो इसे whatsapp facebook पर शेयर करे.