Okinawa praise electric scooter Price Review In Hindi: ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में खूब पसंद किये जा रहे हैं. इसका एक कारण तो ये है कि इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग कुछ ज्यादा ही है. ओकिनावा के लगभग सभी स्कूटर अच्छे लगते हैं लेकिन लोगों को ओकिनावा प्रेज कुछ अधिक पसंद आ रहा है.
पूरे विश्व का इस समय सबसे बड़ा मुद्दा है प्रदुषण और इसी को कम करने के लिए भारत बड़े ज़ोरों शोरों से मेहनत कर रहा है. गतवर्ष नितिन गडकरी का कहना था की 2030 तक पूरे देश को इलेक्ट्रिक वाहन से भर दिया जायेगा. इसका मतलब है कि 2030 के बाद सरकार भरसक प्रयास करेगी कि भारत में ज्यादातर वाहन इलेक्ट्रिक ऊर्जा श्रोत से चलने वाले हो जायेंगे.
हालाँकि इतना कहने में थोड़ी जल्द्वाज़ी है लेकिन फिर भी मैं मानता हूँ कि हमें कम से कम पेट्रोल वाहनों को कम करके इलेक्ट्रिक बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

Okinawa praise electric scooter Review In Hindi:
ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में इस समय सबसे तेज़ी से उभरती हुई कंपनी साबित हो रही है. ओकिनावा में जापान की technology का भरोसा और भारत का विश्वास शामिल है. इसका मतलब ये हुआ कि okinawa praise electric scooter को भारत में ही बनाया जा रहा है लेकिन जापान की तकनीक की मदद से इसे और भी अधिक शक्तिशाली बनाया जा रहा है.
ओकिनावा प्रेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1000 वाट का मोटर लगा हुआ है जोकि एक BLDC टाइप का मोटर है. खास बात ये है की या मोटर वाटरप्रूफ है. ये मोटर 3.35 bhp की पॉवर पैसा करती है जिससे आप 22 डिग्री स्लोप पर आसानी से चढ़ा सकते हैं.
Okinawa Praise Specification:
Okinawa Praise price जानने से पहले Okinawa Praise specification के बारे में जान लेते हैं. 150 किलो की लोडिंग कैपेसिटी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2500 वाट की अधिकतम पॉवर पैदा करता है, जिससे आपको गड्डों में भी कोई दिक्कत नहीं होती है. ओकिनावा के सभी स्कूटर्स को इंडिया की आम समस्या को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
ओकिनावा प्रेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर की डायमेंशन की बात करें तो okinawa praise electric scooter 1970 x 745 x 1145mm का है. साथ ही अगर इसके टायर के बारे में बात की जाये तो सभी टायर बिना ट्यूब के हैं.
ओकिनावा प्रेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर Specification:
Rated Power: | 1000 Watt, BLDC Motor (Waterproof) |
Peak Power: | 2500 Watt |
Speed: | Economy: 30 – 35 km/hr | Sports: 55 – 60 km/hr | Turbo: 65 – 75 km/hr |
Range/Charge: | 180 – 200 km/Charge** |
Climbing: | 22o |
Brake System: | FR/RR – Combi-Disc Brake |
Seat Height: | 774 mm |
Dimensions (L x W x H): | 1970 x 745 x 1145mm |
Loading Capacity: | 150 kg |
Tyre: | 90/90 – 12 Tubeless (Front/Rear) |
Speedometer: | Digital |
Battery: | 72V/45 Ah VRLA Battery |
Controller: | E-ABS (Electronic-Assisted Braking System) with regenerative energy |
Charger Specification: | Micro Charger with Auto Cut |
Charging Time: | VRLA Battery 6 – 8 hrs** |
Suspension: | Front – Hydraulic Telescopic Rear – Double shocker with dual tube technology |
Ground Clearance: | 170 mm |
Boot Space: | 19.5 ltr |
Key Feature: | Central Locking with Anti-theft Alarm, Keyless Entry, Find My Scooter Function, Mobile Charging USB Port, Motor Walking Assistance(Front/Reverse Motion) |
Side Stand Sensor: | Sensor Enabled – Vehicle will not start |
Head Light: | LED with DRL (Day Running Light) Function |
Back Light: | Unique Design with LED Rear Winkers |
Wheel: | Stylish Aluminium Alloy Wheel |
Brake Lever: | CNC Machines with Lever adjustment |
ICAT/ARAI Approved | Yes |
Battery Warranty | 1 Year *** |
Motor Warranty | 18 Months*** |
Okinawa Praise Features:
यूँ तो Okinawa praise Electric Scooter में कई फीचर हैं लेकिन मैं कुछ फीचर के बारे में आपको ज़रूर बताना चाहूँगा . सबसे पहले okinawa Praise feature की बात करे तो ये है कि ओकिनावा का ये स्कूटर 3 मोड़ पर काम करता है.
- Economy Mode: इस मोड में आपको ओकिनावा एक अन्य विना लाइसेंस के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ही स्पीड मिलती है. आप इसे अधिकतम 35 km/h स्पीड पर ही चला सकते हैं. ये मोड बच्चो और अधिक उम्र के लोगों के साथ साथ महिलाओ के लिए बहुत उपयोगी है. यदि आप भरे बाज़ार में इस मोड पर ओकिनावा प्रेज को चलते हैं तो बैटरी की बचत होती है.
- Sport Mode: स्पोर्ट मोड का नाम सुनते ही आपको समझ आ गया होगा कि इस मोड में आपको अधिक स्पीड मिल जाती है. यदि आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर 35 km/h की स्पीड को पार करने की स्थिति में है तब आप इस मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप स्पोर्ट मोड का इस्तेमाल कर रहे होंगे तो आप अधिकतम 60 km/h की स्पीड को पा सकते हैं.
- Turbo Mode: टर्बो नाम से ये पता चल रहा है की जब आपको अचानक अधिक तेज़ स्पीड चाहिए तब आप इस मोड का इस्तेमाल करेंगे. कहने की बात ये है की मान लीजिये आप किसी 60 km/h की सप्पेद पर चल रहे किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करना चाहेंगे तभी आप इस मोड का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए आपके Okinawa praise electric scooter की स्पीड 60 km/h से अधिक होनी चाहिए.
Okinawa Praise scooter Images
Okinawa Scooter Other Features:
ओकिनावा प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर के बहुत से फीचर हैं जो की इसे बाकी कंपनियों से अलग करती है. वैसे बाज़ार में एक से एक कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार रही है. हाल ही बजाज ने अपने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाज़ार में उतारने की बात कही है, जल्द ही ये बिकने के लिए मार्केट में उपलब्ध होगा. अब ओकिनावा प्रेज के फीचर देख लेते हैं.
- Central Locking and Anti-theft: इस सुविधा के माध्यम से अगर कोई भी आपके स्कूटर में गलत चावी लगाने की कोशिश करता है या इसे चुराने का कोई दूसरा विकल्प अपनाता है. तो ऐसी स्थिति में इसमें मौजूद अलार्म तेज़ी से बजने लगता है.
- Keyless Entry: इसे आप कार की तरह बिना चावी के भी चालू कर सकते हैं, बस चावी आपके पास होनी चाहिए.
- Find My Scooter: जब भीड़ में आप अपना स्कूटर नहीं देख पाते ऐसे में चावी में मौजूद बटन की सहायता से आप अपना स्कूटर पहचान सकते हैं.
- Mobile Charging Port: आधुनिकता को दर्शाने और आपके समय की बचत या आपातकालीन मोबाइल चार्ज करने की भी सुविधा आपको ओकिनावा प्रेज में मिल जाती है.
Okinawa Praise Price In India
Okinawa praise price की बात की जाये तो आप पहले तो ये जान लें की हर हर शहर में इसका प्राइस अलग अलग ही होता है उसका कारण है फैक्ट्री से शोरूम की अलग अलग दूरी. चूँकि स्कूटर को पहुँचाने का भाडा कंपनी आपके स्कूटर में जोड़ देती है. इसलिए दिल्ली के शोरूम के हिसाब से Okinawa praise price = 67,000 – 79,000 Rupee Only
Okinawa Praise FAQ
ओकिनावा से जुड़े कुछ प्रश्न जिन्हें लोग अक्सर पूछते हैं-
Q: Does Okinawa praise require license (क्या ओकिनावा प्रेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है)?
Ans: जी हाँ, चूँकि ओकिनावा प्रेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर 25 km/h की स्पीड से अधिक तेज़ चलाया जा सकता है इसी कारण इसके लिए चलने वाले को ड्राइविंग लाइसेंस लेना ज़रूरी है.
Q: What is the price of Okinawa praise?
Ans: ओकिनावा प्रेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत 67,000 से लेकर 69,000 के बीच की है.
Q: Okinawa praise lithium ion battery price?
Ans: ओकिनावा प्रेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कि कीमत लगभग 24,000 – 26,000 Rupee.
Q: Okinawa praise mileage?
Ans: ओकिनावा प्रेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर को जब आप पूरा चार्ज कर लेते हैं तब आप इसे 175 – 200 km तक ले जा सकते हैं. जिसमे आपको प्रति किलोमीटर के हिसाब से 10- 12 पैसे का खर्च आता है.
ये तो रही ओकिनावा प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर (Okinawa Praise electric scooter) से जड़ी हुई जानकारी जिसमे आपने Okinawa Praise specification, features, price, milage के बारे में पूरी तरह से जाना. अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो इसे लोगों में शेयर ज़रूर करें. यदि आपको लगता है की इसमें किसी जानकारी के बारे में नहीं है तो कृपया हमें कमेंट के माध्यम से बताये. हम इसमें बदलाव करके आपके प्रश्न को अवश्य जोड़ेंगे.