Okinawa Ridge Price Specification Review in hindi: ओकिनावा रिज हो या ओकिनावा प्रेज या फिर ओकिनावा के दूसरे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर. ओकिनावा ने बहुत अच्छा रिसर्च करके एक से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बाज़ार में उतारे हैं. इनके पास लाइसेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर बिना लाइसेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. इसी उनमे से एक है ओकिनावा रिज इलेक्ट्रिक स्कूटर.
ओकिनावा के अलावा बहुत सी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड भी आपको मिल जायेंगे लेकिन ये कंपनी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और यहाँ तक की बड़ी से बड़ी कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक बाइक से भी टक्कर लेने को तैयार है. चलिए देखते हैं Okinawa Ridge electric scooter में कितना दम है.

ओकिनावा रिज रिव्यू Okinawa Ridge Review:
ओकिनावा के पास बहुत से मॉडल हैं उनमे से एक है Okinawa ridge चलिए ओकिनावा रिज का प्राइस (Okinawa ridge price) जानने से पहले इसका रिव्यु देख लेते हैं. ओकिनावा रिज में 800 वाट का BLDC टाइप का मोटर लगा हुआ है जो की अपनी श्रेणी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की अपेक्षा बहुत अधिक अच्छा है. Okinawa ridge price भी अन्य की अपेक्षा कम ही रखा गया है. यही कारण है की अगर मध्यम स्पीड के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात आती है तो उसमे ओकिनावा का रिज का नाम आना स्वाभाविक है.
ओकिनावा रिज को यदि आप एक बार पूरा चार्ज कर लेते हैं तो ये 50-55 km/h की स्पीड से 90 km तक चलाया जा सकता है. जहाँ तक इसके climbing angle की बात की जाये तो ये 15 डिग्री का है जो की इस रेंज के स्कूटर के लिए अच्छा है. जबकि मेरे खुद के अनुभव के अधर पर ये 15 डिग्री से भी अधिक होगा.
ओकिनावा रिज में एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स हैं जिनमे ट्यूब लेस टायर लगे हुए हैं जो की आज के युग की मांग है. पैसों को देखते हुए दोनों तरफ ड्रम टाइप के ब्रेक लगाये गए हैं जो की स्पीड को देखते हुए सही भी हैं. यही अगर स्पीड 70 के ऊपर जाती तो ही डिस्क ब्रेक की आवश्यकता थी.
Okinawa Ridge Features:
ओकिनावा रिज को बेहतरीन डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है, मध्यम स्पीड के इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर देखा जाये तो ये एक अच्छा स्कूटर है जिसे कि 18 वर्ष के ऊपर के लोग आसानी से चला सकते हैं. स्वाभाविक सी बात है की ये स्कूटर 55 km/h की स्पीड पर चलाया जा सकता है इसलिए इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस और RTO रजिस्ट्रेशन करना बेहद ज़रूरी है. Okinawa Ridge features के बारे में कुछ points देख लेते हैं.
- Central Locking and Anti-theft: ओकिनावा रिज में इस सुविधा के अंतर्गत यदि कोई भी आपके स्कूटर में गलत चावी लगाने की कोशिश करता है या इसे चुराने का सोचता है, तो ऐसी स्थिति में इसमें मौजूद अलार्म तेज़ी से बजने लगता है जिससे ये चोरी होने से बचाया जा सकता है.
- Keyless Entry: इसे आप बिना चावी के भी चालू कर सकते हैं, लेकिन आपके पास स्कूटर की होनी चाहिए.
- Find My Scooter: जब भीड़ में आप अपना स्कूटर नहीं देख पाते ऐसे में चावी में मौजूद बटन की सहायता से आप अपना स्कूटर पहचान सकते हैं. बटन को दबाते ही ये लाइट को ब्लिंक करता है और आपको इसे ढूढने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है.
- Auto cut charging: ओकिनावा रिज के इस फीचर के मध्यम से आपके स्कूटर की बैटरी जब पूरी चार्ज हो जाएगी तो ये खुद से चार्ज करना बंद कर देता है. जिससे बैटरी ओवर चार्ज होने से बच जाती है साथ ही आपके बिजली के बिल में भी बचत होती है.
ये भी पढ़ें:
- बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जानकारी (Bajaj chetak electric scooter review)
-
ओकिनावा प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर जानकारी (Okinawa praise electric scooter Review)
- 8+ Best electric scooter brand in india
Okinawa Ridge Specification:
Okinava Ridge में भी भारी भरकम इलेक्ट्रिक स्कूटर की अपेक्षा 150 kg की लोडिंग कैपेसिटी है और जिसमे लगी मोटर 1200 watt की अधिकतम पॉवर है जो की 2 लोगों को आसानी से खीच सकता है. इसके अन्य specifications की बात की जाये तो आपको इसमें E-ABS सिस्टम दिया गया है जो कि आपको अच्छी कंट्रोलिंग देता है.
नीचे आपको okinawa ridge specification की एक टेबल दिखाई दे रही होगी, जिसमे आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी.
Specification
Rated Power | 800 Watt, BLDC Motor (Waterproof) |
Peak Power | 1200 Watt |
Speed | 50-55 km/hr |
Range/Charge | 80 -90 km/Charge* |
Climbing | 15o |
Brake System | Drum Brake – Front and Rear |
Seat Height | 774 mm |
Dimensions (LxWxH) | 1725 x 695 x 1080 mm |
Loading Capacity | 150kg |
Tyre | 10×3.0 Tubeless (Front/Rear) |
Speedometer | Digital |
Battery | 60V/24Ah VRLA Battery |
Controller | E-ABS(Electronic Assisted Braking System) with regenerative energy |
Key Feature | Center Locking With Anti-theft Alarm , keyless Entry, Find My Scooter Function |
Charger Specification | Micro Charger With Auto Cut |
Charging Time | VRLA Battery 4-6 hrs* |
Suspension | Front – Telescopic (Hydraulic Type) Rear – Double shocker with dual tube technology (Hydraulic Type) |
Ground Clearance | 160 mm |
Boot Space | 19 ltr |
Wheel | Stylish Aluminium Alloy Wheel |
ICAT/ARAI Approved | Yes |
Battery Warranty | 1 Year *** |
Motor Warranty | 18 Months*** |
Okinawa Ridge Battery:
ओकिनावा Ridge VRLA टाइप की बैटरी के साथ ही आता है जोकि एसिड बेस्ड बैटरी है. okinawa ridge battery life 2 year है जिसमे कि कंपनी आपको 1 year की वारंटी भी दे रही है. यदि आप इसे दोबारा खरीदना चाहते है तो इस तरह की बैटरी 12000 से 15000 के बीच आसानी से मिल जाती हैं.
आप VRLA बैटरी को Li-ion बैटरी के साथ बदल भी सकते हैं जिसे की चार्ज होने में कम टाइम लगता है साथ ही li-ion बैटरी की लाइफ 3 year से भी अधिक होती है. जिसे की आप 4 year तक आसानी से चला सकते हैं.
Okinawa Ridge Price in India:
Okinawa ridge price specification features देखने के बाद अधिक नहीं मालूम होता है 55 km/h की स्पीड पर चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर यदि 55,000 तक आपको मिल रहा है तो आप इसकी कीमत अधिक न समझे. और हाँ ये कीमत हर शहर के हिस्साब से अलग अलग है. साथ ही जब आप ओकिनावा या कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जाये तो आप ये ज़रूर चेक कर ले कि आपसे जो भी पैसे लिए जा रहे हैं उसमे क्या क्या आपको मिल रहा है. क्योंकि बहुत से डीलर कुछ फालतू के समान जोड़कर भी अधिक पैसे लगा लेते हैं.
Okinawa Ridge Electric Scooter FAQ:
ओकिनावा रिज इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े कुछ प्रश्न जिन्हें लोग अक्सर पूछते हैं इनमे से कुछ प्रश्नों के जवाब यहाँ है यदि आप कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट करके पूछें. हम जल्द ही आपको इसका जवाब देंगे-
Q: Does Okinawa Ridge require license (क्या ओकिनावा रिज के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है)?
Ans: जी हाँ, चूँकि रिज स्कूटर 55 km/h की स्पीड पर चलाया जा सकता है जो की 25 km/h से अधिक है. इसी कारण इसके लिए चलने वाले को ड्राइविंग लाइसेंस के साथ साथ RTO रजिस्ट्रेशन लेना ज़रूरी है.
Q: What is the price of Okinawa Ridge?
Ans: इसकी कीमत 53,000 से लेकर 55,000 के बीच की है.
Q: Okinawa Ridge battery price?
Ans: ओकिनावा Ridge में VRLA टाइप की बैटरी लगी हुई है जोकि एसिड बेस्ड बैटरी है. इस तरह की बैटरी 12000 से 15000 के बीच आसानी से मिल जाती हैं.
Q: Okinawa Ridge lithium ion battery price?
Ans: यदि आप इसमें Li-ion battery लगवाते है तो आपको ये 24,000 – 26,000 Rupee में मिल जाएगी.