Ola Electric scooter Launch Date: एक स्टार्टअप के रूप में शुरू हुई कम्पनी Ola वर्तमान में देश की सबसे बड़ी निजी परिवहन कम्पनियो में से एक हैं। समय के साथ ओला ने अपने काम करने को बदला हैं और शायद इसी वजह से ओला वर्तमान में देश की सबसे बड़ी और सफल निजी कम्पनियो में से एक हैं। लगभग अन्य सभी कम्पनियो की तरह ही ओला भी लगातर अपना विस्तार करती जा रही हैं और विभिन्न क्षेत्रो में उतरती जा रही हैं। हाल ही में ओला ने नीदरलैंड की इलेक्ट्रिक व्हीकल मेन्युफेक्चरर कम्पनी Etergo BV को हैं और कम्पनी ने इस बात की आधकारिक घोषणा भी की हैं। इस कम्पन्नी के विकास पर भी अब ओला तेजी से काम करेगा। कहा जा रह यहीं की साल 2020 के अंत तक कम्पनी कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारेगी।

भारत सहित अंतराष्ट्रीय बाजारों में लांच होगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Etergo साल 2014 में शुरू हुई एक नीदरलैंड की आल इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कम्पनी हैं। कम्पनी के द्वारा एक आल इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण किया गया था जिसका नाम AppScooter था। Etergo के द्वारा तैयार किया गया आल इलेक्ट्रिक स्कूटर AppScooter दुनिया भर में कई अवार्ड्स जीत चूका हैं। इस अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसकी बेहतरीन डीजाइन, पावर और इसमें की गयी शानदार टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिए जाना जाता हैं। ऐटरगो के द्वारा डेवलप किये गए AppScooter को CES2019 और ऑटोमेटिव ब्रांड कंटेस्ट में अवार्ड मिला था। यह स्कूटर पहले कुछ ही देशो तक सिमित था लेकिन अब क्युकी अब कम्पनी को ओला ने खहरिद लिया है तो इसे भारत सहित कई अंतराष्ट्रीय बाजरो में लॉन्च किया जायेगा।
जाने Etergo BV के Appscooter के बारे में
अगर आपको Etergo BV के AppScooter के बारे में कुछ खास जानकर नहीं है तो बता दे की यह एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिसे पहली बार साल 2018 में इंट्रोड्यूस किया गया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाई एनर्जी डेंसिटी वाली बैटरीयो का उपयोग किया गया हैं जिन्हे जरूरत के अनुसार स्वैप किया जा सकता हैं। यह स्वेपेबल बैटरी करीब 240 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती हैं। 7.5 किलो वेट वाली इन बैटरी को मात्र 2 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता हैं। इस स्कूटर में 3 बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है और प्रत्येक बैटरी 80 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती हैं। इस स्कूटर को 6kW की एक ऐ. सी. ब्रुशलेस मोटर जो 135nm की टॉर्क जनरेट करती हैं।
इस स्कूट म स्पेस को इतनी बेहतर तरिके से मैनेज किया गया हैं की इसमें हमें 50 लीटर का अंडरनिथ बूथ स्पेस मिल जाता हैं। इस स्कूटर में आपको एक इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं जो आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद आपको नैविगेशंन सपोर्ट जैसी कई सुविधाएं प्रदान कर सकता हैं। इस स्कूटर की जो सबसे खास बात है वह हैं इसकी डिजाइन! इस स्कूटर में ग्राहको एक मॉडर्न और कंटेम्प्रेरी डिजाइन मिलती हैं। इसके अलाववा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कर्व्ड फेंडर्स, इंटीग्रेटेड डीआरएल्स के साथ आने वाले एलईडी हेडलैम्प्स, हॉरिजनली माउंटेड एलईडी टेल लैम्प्स और आरामदायक सीट्स भी मिलती हैं।