Porsche Electric Bike: प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार कम्पनी पोर्शे के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा। कोई इसे लग्जरी कार कम्पनी के रूप में जानता होगा तो कोई इसे स्पोर्ट्स या फिर पावरफुल इंजन वाली कार बनाने वाली कार कम्पनी के नाम से जानता होगा। खैर, पोर्शे जैसी एक कार खरीदना तो हर व्यक्ति का सपना होता है लेकिन क्या आपने सोचा की पॉर्श कम्पनी वर्सटैलिटी के रूप में अपनी एक इलेक्ट्रीक बाइक भी निकाल देगी और 25 किलोमीटर की उच्चतम रफ़्तार के साथ चलने वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक भी साधारण लोगो के लिए खरीदना मुश्किल होगा क्योंकि इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत भी कम्पनी के द्वारा 6 लाख 20 हजार से अधिक होगी जितने की कोई अच्छी हैचबैक कार का टॉप मॉडल आ जायेगा। खैर, इस लेख में हम पॉर्श के इस नयी इलेक्ट्रिक बाइक ( Porsche New Electric Bike ) के बारे में बात करने वाले हैं और जानेंगे की आखिर पोर्शे की यह नयी इलेक्ट्रिक बाइक क्यों खास हैं और इसमें क्या शानदार फीचर्स हैं।
Porsche Electric Bike Price:
पॉर्श ने रिलीज की 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स, शुरुआती कीमत हैं 6 लाख 20 हजार रूपये है। अगर बात की जाये पॉर्श की इन बाइक्स की तो हाल ही में पॉर्श ने 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स लांच की हैं इनमे से जो सस्ती पॉर्श ईबाइक क्रॉस की कीमत 8,549 फॉलर्स और ई बाइक स्पोर्ट्स की बात की जाये तो उसकी कीमत 10,700 डॉलर्स हैं। अगर इंडियन करेंसी की बात की जाए तो सस्ती पॉर्श ईबाइक की कीमत 6 लाख 20 हजार के करीब और पॉर्श ई बाइक स्पोर्ट्स की कीमत 7 लाख 80 हजार के करीब हैं।
पॉर्श के बारे हम सभी जानते हैं की पॉर्श एक सुपरकार निर्माता कम्पनी हैं जो लगभग अधिकतर स्पोर्ट्स कारे बनाती हैं। लेकिन अब धीरे धीरे कम्पनी अपने अंदर वर्सेटालिटी ला रही हैं और शायद यही कारण हैं की स्पोर्ट्स कारो से आगे बढ़कर अब सेडान और एसयूवी कारे भी लांच कर रही हैं लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा की यह कम्पनी आगे जाकर इलेक्ट्रिक बाइक्स भी लांच करेगी। लेकिन हाल ही में कम्पनी ने अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च की हैं जो एडवेंचर करने वाले लोगो के लिए वाकई में शानदार रहेगी। इस इलेक्ट्रीक बाइक को लेकर का जा रहा हैं की जहा आपको पॉर्श कयान (पॉर्श की एसयूवी कार) नहीं पंहुचा पायेगी वह यह इलेक्ट्रिक बाइक पंहुचा देगी।
जाने क्या हैं Porsche Electric Bike की Specifications
अगर Porsche की इन इलेक्ट्रिक बाइक्स के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी नहीं है दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स विभिन्न कार्यो के अनुसार डिजाइन की हैं। पहली बाइक जीसी कीमत थोड़ी कम हैं वह Porsche eBike Cross हैं जिसे कम्पनी ने रेगुलर यूज के अनुसार डिजाइन किया हैं। वही अगर Porsche eBike Sports की बात की जाए तो यह स्पेशल तौर पर ऑफ-रोड़ और एडवेंचर के लिए तैयार की हैं। इन बाइक्स को तेजी से चार्ज किया जा सकता हैं। इन इलेक्ट्रिक बाइक्स को 25 किलोनितर प्रति घंटा की उच्चतम रफ्तार के साथ चलाया जा सकता हैं।