Revolt RV 400 Electric Motorcycle Review In Hindi: रिवोल्ट RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक कभी इतना धूम मचा सकेगी ऐसा कभी कंपनी के मालिक ने भी शायद न सोचा हो. जी हाँ आप सही ही सुन रहे हैं. फ़िलहाल Revolt Rv 400 Electric Bike को इन्टरनेट पर काफी देखा जा रहा है और लोग इसे लगातार बुक करा रहे हैं. ऐसा क्या है इस इलेक्ट्रिक बाइक में जो कि पेट्रोल से चलने वाली बाइक में नहीं है. आज हम Revolt RV 400 electric bike के बारे में हर तरह की जानकारी को हिंदी में जानेंगे.
इस समय भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन काफी बढ़ गया है. लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम और ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम जाकर खरीद रहे हैं. दरअसल इलेक्ट्रिक बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भविष्य का वाहन बताया जा रहा है. लोगों का ऐसा मानना है कि आने वाले समय में जब पेट्रोल कम या ख़तम हो जायेगा तब Revolt Rv 400 electric motorcycle ही हमारा सहारा बनेगीं.

Revolt Rv 400 Electric Bike
Revolt RV 400 Price In India
Revolt Rv 400 Electric motorcycle price जानने से पहले मैं आपको ये बता दूं कि रिवोल्ट 400 अभी भारत में हर जगह उपलब्ध नहीं है. अभी रिवोल्ट RV 400 को इंडिया के कुछ शहरों में ही खरीदा जा सकता है.
- Delhi (दिल्ली)
- Pune (पुणे)
Revolt RV 400 Electric bike price बताने से पहले कुछ जानकारी ये भी आप जान ले कि यदि आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप रिवोल्ट 400 की वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं. यदि आप बुकिंग करवाने से पहले रिवोल्ट 400 इलेक्ट्रिक मोटर साईकल को चलाकर देखना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए शहरों में इसका अनुभव ले सकते हैं. इसके लिए आप वेबसाइट पर जाकर टेस्ट ड्राइव की बुकिंग भी कर सकते हैं.
Revolt RV 400 Price
रिवोल्ट रव 400 देखने में एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक है. कोई भी इसे देखने के बाद यह नहीं कह सकता है कि यह एक पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल नहीं हैं. हालाँकि हम इलेक्ट्रिक वाहन कि बात कर रहे हैं तो इसमें आपको तमाम वो फीचर मिलते हैं जो एक पेट्रोल कि मोटर साईकल में कभी नहीं मिलेंगे. चलिए जानते हैं रिवोल्ट 400 प्राइस. नीचे दी गयी लिस्ट में हम Revolt Rv 400 Price in delhi पर बात कर रहे हैं.
Ex- Showroom | 1,29,500 Rupee |
RTO | 5300 Rupee |
Insurance | 3300 Rupee |
Total | 1,38,100 INR |
ऊपर आपको जो भी प्राइस दिया गया है वो एक Base model का प्राइस है. इसी हिसाब से अगर आप इसके Premium model का प्राइस जानना चाहते हैं तो उसकी कीमत लगभग 1,58,000 INR होगी.
ये भी पढ़ें:
- बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी
- सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कुछ कंपनियां
Revolt RV 400 Top Speed
रिवोल्ट आरवी 400 की कीमत जानने के बाद अब आपको यह अहसास हो ही रहा होगा कि इस इलेक्ट्रिक मोटर साईकल की स्पीड किसी पेट्रोल से चलने वाली बाइक से कम नहीं होने वाली. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटर साईकल को तीन मोड़ में चलने का आप्शन दिया है. कने का मतलब है कि आप Revolt 400 को 3 Modes में ड्राइविंग कर सकते हैं.
- Eco
- City
- Sport
Eco Riding Mode: रिवोल्ट आरवी 400 में पहला मोड Eco Mode है. इसकी मदद से आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को अधिकतम दूरी तक चला सकते हैं, लेकिन ECO Mode में वाहन कि स्पीड कम हो जाती है. आप इस मोड में 40-45 km/h कि स्पीड से चलते हुए 160 km तक वाहन को ले जा सकते हैं.
City Riding Mode: रिवोल्ट आरवी 400 में दूसरा मोड City Mode है. इसकी मदद से आप रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक को 60-65 km/h कि स्पीड से चला सकते हैं. City Mode में आप इस बाइक को 100 km तक चला सकेंगे जो कि एक इलेक्ट्रिक बाइक के हिसाब से बहुत ही अच्छा है. लेकिन वहीँ अगर आप इसे Eco mode से तुलना करेंगे तो आपको कम तो लगेगा ही.
Sport Riding Mode: रिवोल्ट आरवी 400 का अगला और लास्ट मोड Sport Mode है. इस मोड की मदद से आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को 80-85 km/h कि स्पीड से चला सकते हैं जो कि इसकी बैटरी आपको लगभग 80 km तक ले जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें:
Revolt RV 400 Electric Motorcycle Specification
कंपनी ने रिवोल्ट आरवी 400 को बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है, यह किसी भी High Segment bike or scooter बनाने वाली कंपनी से किसी भी मामले में कम नहीं है. आपको नीचे कुछ रिवोल्ट रव 400 specification दिए जा रहे हैं जोसे आप देखकर खुद अनदाज़ा लगा सकते हैं.
Brakes(CBS) | Front Disc(240mm) / Rear Disc(240mm) |
Tyres | Front – 90/80-17, Rear – 120/80-17 |
Front Fork | Upside Down Forks |
Rear Suspension | Monoshock(Adjustable) |
Battery Type | Lithium Ion |
Voltage/Wattage | 72V, 3.24KWh |
Charging Time | 0-75% in 3 Hours And 0-100% in 4.5 Hours |
Motor | 3KW (Mid Drive) |
Weight | 108Kg |
Wheel Base | 1350mm |
Seat Height(Rider) | 814mm |
Carrying Capacity | 2 Persons/Maximum 150Kg |
Lighting | LED Head Lamp(Projection for High beam), Tail Lamps And Indicators (All LED) |
Ground Clearance | 215mm |
Range | 150kms(Eco Mode), 100kms(Normal Mode), 80kms(Sports Mode) |
Warranty | 5 years/75,000 km |
Revolt RV 400 Battery Mileage
रिवोल्ट 400 एक दमदार सवारी है इसलिए कम्पनी ने इसमें लिथियम आयन बैटरी (Lithium-ion battery) को लगाया है जिससे इसकी परफॉरमेंस और भी अच्छी हो जाये. रिवोल्ट आरवी 400 में 72V, 3.24KWh Li-ion Battery लगी हुई है. इस बैटरी को 75% चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का समय लगता है और शेष 25% चार्ज होने में एक घंटा और 30 मिनट लग जाते हैं. जिससे आप फुल चार्ज करने के बाद अलग अलग मोड़ में चलने पर अलग अलग तरह का मिलगे पाते हैं. ऊपर आप इसके बारे में पूरी जानकारी ले चुके हैं.
ये भी पढ़े:
Revolt RV 400 Electric Bike Features
रिवोल्ट 400 में एक पेट्रोल से चलने वाली मोटर साईकल कि अपेक्षा बहुत से फीचर दिए गए हैं. इन feature के होने के कारण रिवोल्ट आरवी 400 मोटर साईकल में चार चाँद लग जाते हैं. चलिए अब इन सभी feature पर एक नज़र डालते हैं.
- CBS: CBS को combined braking system कहा जाता है, आज कल के सभी बाइक बनाने वाले इस फीचर को जोड़ रहे हैं. यह फीचर इतना ज़रूरी है जिसकी हमें हमेशा से ज़रुरत थी. दरअसल जब हम पहले के वाहनों में कोई भी एक brake को लगते थे तो बाइक या स्कूटर फिसल जाया करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि इस कमी को पूरा करेगा CBS. इसकी मदद से आप कोई भी Brake को लगायेंगे तो दोनों ही ब्रेक लगेंगे जिससे आपके गिरने का खतरा न के बराबर हो जाता है.
- Remote Key: आधुनिकता का आना बहुत ज़रूरी है और यही हमें बताता है कि आप नए दौर में हैं. जैसे कि Revolt 400 electric bike में आपको बिना चावी का एक फीचर मिल रहा है जिससे आप अपने वाहन को बिना चावी के चालू और बंद कर सकते हैं.
- Battery Swapping: जब आपके घर का सिलिंडर ख़त्म हो जाता है तब आप भरे सिलिंडर के पैसे देकर नया लेते हैं और खली वापस कर देते हैं, यही न. ठीक वैसा ही यहाँ भी है. मान लीजिये कि रस्ते में आपकी बैटरी कहीं ख़त्म हो जाती है तब आप अपनी बैटरी को इस फीचर कि सहायता से बदल सकते हैं.
- Mobile Connectivity: Revolt 400 electric bike को आप कंपनी द्वारा दिए गए एंड्राइड एप्प की मदद से कनेक्ट करके बहुत से काम कर सकते हैं.
- Geo- Locate: इसकी मदद से आप ये पता कर सकते हैं कि आपका वाहन अभी किस लोकेशन में है. बस आपको अपने मोबाइल एप्प को ओपन करना है, और आप आसानी से अपनी बाइक की location track कर सकते हैं.
- Geo- Fence: इस फीचर के अंतर्गत आप अपने वाहन का एक एरिया फिक्स कर सकते हैं. जैसे ही आपका वाहन आपके फिक्स किये एरिया के बहार जाता है तो आपको इसकी खबर दे दी जाती है और आप अपने वाहन का उसी समय इंजन बंद कर सकते हैं. इस फीचर के होने के कारण आपका वाहन कभी चोरी नहीं होगा. और इस फीचर से आप अपने बच्चे की location का भी पता लगा सकते हैं.
Revolt 400 Sound
यह बड़ा ही कमल का फीचर है, इससे पहले आपने कभी इस feature के बारे में सुना तक नहीं होगा. रिवोल्ट ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इसका इस्तेमाल किया है. इसके अंतर्गत आप अपनी इलेक्ट्रिक बाइक का sound change कर सकते हैं.
जैसा कि मैंने ऊपर भी बताया है कि आपको एक मोबाइल एप्प दिया जायेगा जिसकी मदद से आप features का मज़ा ले पाएंगे. Revolt ने कई साउंड दिए हैं, जिसमे से आप अपनी पसंद का सेट कर लें.
Revolt RV 400 Electric Bike Images
Power point of Revolt 400 electric bike Stylish Indicator Stunning Headlight Of Revolt 400 bike Remote Control makes Easy to do things well Attractive Back light LED Flashing inside Revolt 400 Headlight
रिवोल्ट 400 इलेक्ट्रिक बाइक पर मेरे विचार
Revolt RV 400 Electric Bike price, features, specification से लेकर हर जानकारी आपको हिंदी में मिल चुकी है, मैं नहीं जनता कि आपका मन अभी इसे लेने का है या नहीं. लेकिन मैं आपको बता दूं जब से मैंने इसके बारे में जाना तब से मुझे लग रहा है कि ऐसा वाहन मेरे पास भी होता.
मेरी एक सलाह है यदि आप अपने लिए किसी इलेक्ट्रिक बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने जा रहे हैं तो आपको उसे खरीदने से पहले इसे एक बार ज़रूर देखना चाहिए. रिवोल्ट 400 इलेक्ट्रिक बाइक तमाम सुविधाओ से भरपूर है और आपको इसका मज़ा अवश्य लेना चाहिए.