Switch Delhi Campaign: एयर पॉल्युशन के मामले में वर्तमान में दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित राज्य हैं जो देश की राजधानी भी हैं। अगर इसी तरह से प्रदूषण बढ़ता रहा तो वह दिन भी दूर नहीं जब लोग देश की राजधानी जाना ही पसंद नहीं करेंगे। गंभीर समस्याओं के आने से पहले ही इसका उपाय कर लिया जाए तो बेहतर रहेगा और यही दिल्ली में केजरीवाल सरकार कर रही है।
राजधानी में बढ़ रहे पोलूशन को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार पहले भी कुछ नियम लेकर आई थी लेकिन कोई खास स्ट्रैटेजी ना होने की वजह से उन नियमों को काफी ट्रोल किया गया और लोगों ने नियमो को नापसंद भी किया। लेकिन इस बार केजरीवाल सरकार दिल्ली में बढ़ रहे एयर पोलूशन को कम करने के लिए एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसकी पूरे देश में तारीफ की जा रही है और वह योजना ‘Switch Delhi Campaign‘ हैं।

क्या हैं स्विच दिल्ली अभियान (Switch Delhi Campaign)?
स्विच दिल्ली अभियान, दिल्ली राज्य सरकार के द्वारा एयर पोलूशन को कम करने के लिए स्विच दिल्ली अभियान को शुरू किया है। यह अभियान पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के ऊपर आधारित है जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने वाले लोगों और कंपनियों दोनों को लाभ होगा। स्विच दिल्ली अभियान (Switch Delhi Campaign) के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति दिल्ली में रहते हुए कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदता हैं तो उसे राज्य सरकार के तरफ से सब्सिडी दी जाएगी जिससे कि उसे अपना इलेक्ट्रिकल व्हीकल मुख्य कीमत से या फिर कहा जाए तो अन्य राज्य में मिलने वाले कीमत के मुकाबले अधिक सस्ता पड़ेगा।
साल 2025 तक दिल्ली में 25 प्रतिशत गाड़ियो को इलेक्ट्रिक बनाने की तैयारी
सरकार के द्वारा हाल ही में एक बड़ा फैसला किया गया है जिसके अनुसार साल 2025 तक दिल्ली में मौजूद 25% तक गाड़ियां इलेक्ट्रिक होनी चाहिए यानी कि सरकार कुछ ऐसे प्रबंधन करेगी जिससे कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में वृद्धि हो और लोग अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदें।
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की अधिक से होने पर पेट्रोल और डीजल की मांग भी कम होगी जिससे कि इन दिनों की कीमत भी कम हो जाएगी और साथ में देश की इकोनॉमी पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। दिल्ली सरकार के द्वारा चलाई जा रही है योजना एक प्रकार की क्रांति मानी जा रही है जिससे दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना अधिक आसान हो जाएगा।
Switch Delhi Campaign का व्यापक होगा प्लान
राज्य सरकार के द्वारा यह भी कहा गया है कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मालिकों को काफी सुविधाएं भी दी जाएगी और जगह-जगह पर गाड़ियों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट लगाए जाएंगे जिससे कि किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनर को तकलीफ न झेलनी पड़े। इस कैंपेन के अंतर्गत दिल्ली के राज्य सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिकल्स बनाने वाली कंपनियों को भी दिल्ली में अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस स्कीम के द्वारा इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले लोगों को इतना लाभ मिलेगा की अगर 10 लाख के बजट में इलेक्ट्रिक कर खरीदी जाए तो उसमे 3 लाख रुपये सीधे बचेंगे।
इन गाड़ियों की कीमत हुई दिल्ली में कम
दिल्ली सरकार के द्वारा पिछले साल के अगस्त से यह स्कीम चलाई जा रही है लेकिन हाल ही में इस स्कीम में काफी बढ़ोतरी की गई है और अब इस स्कीम पर बजट भी काफी ज्यादा खर्चा जाएगा। जिन गाड़ियों पर दिल्ली सरकार के द्वारा वर्तमान में सबसे अधिक छूट दी जा रही है वह Tata Nexon EV के वेरियंट्स हैं ज्जिनमे राज्य सरकार के द्वारा 1.5 लाख तक कि सीधी छूट और रजिस्ट्रेशन और रोड़ टैक्स में छूट दी जाएगी। इसके अलावा Tata Tigor EV और Hyundai Kona Electric जैसी गाड़ियो पर भी छूट दी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में अब तक इस योजना के अंतर्गत 7000 व्हीकल रजिस्टर्ड हो चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।