TVS IQube Electric Scooter Review In Hindi: अब इंतज़ार हुआ ख़त्म और एक नए इलेक्ट्रिक वाहन को फिर लांच कर दिया गया है. Electric scooter के बढ़ते हुए मार्केट का फायदा लिया है TVS ने और लांच कर दिया टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में अब लांच हो चुका है. TVS IQube Electric Scooter की कीमत क्या रखी गयी है, इसमें कौन कौन से Specification हैं, इसमें क्या Features दिए गए हैं.
इसके लांच में देरी का एक नुक्सान भी हो सकता है क्यों कि जो कंपनियां जैसे ओकिनावा, हीरो, अथर, बजाज और तमाम कंपनियों जो पहले से टिकी हुई हैं उनको Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर पीछे कर पायेगा या नहीं.
TVS IQube Electric Scooter Review In Hindi
4.4 Kwatt का मोटर होना अपने आप में ये खुद बता रहा है कि TVS IQube Electric Scooter बहले ही देर में आया लेकिन बहुत दुरुस्त आया. मोटर कि power को देखकर लगता है कि अभी तक आम तौर पर बनायीं गयी इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल अभी नहीं आया है. हाँ ये कह सकते हैं कि Revolt RV 400 Electric bike के लगभग बराबर का मोटर इसमें लगाया गया है.
आपको बता दे Revolt RV 400 Electric bike अभी कुछ ही महीनो पहले लांच हुई थी जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. आप इसके स्पेसिफिकेशन इस वेबसाइट पर देख सकते हैं. फ़िलहाल अभी हम TVS IQube के बारे में जानते हैं.
टीवीएस स्कूटर की बात यह है कि इसका Acceleration बहुत ही अच्छा है यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 4.2 सेकंड में ही हासिल कर लेता है जो कि एक पेट्रोल के स्कूटर को मात देने के बराबर है
TVS IQube Specification
TVS IQube Electric Scooter specification आज के समय में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से कहीं अलग हैं इसका कारण है कि टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक का बाद में लांच होना. जहाँ भारत में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन पर काम कर रहे थे तब TVS ने उनके आने के बाद उन सभी सुविधाओं को जोड़ा जो अन्य में नहीं हैं. देखते हैं आखिर कंपनी ने क्या specifications रखे हैं.
Rated Power | 4.4 KWatt, BLDC Motor |
Peak Power | 4.4 KWatt |
Speed | 78 km/hr |
Range/Charge | 75 km/Charge |
Climbing | 10o |
Brake System | Front- Disc Rear- Drum Brake |
Kerb Weight | 118 kg |
Wheel Size | 16×3 inch |
Tyre Type | Tubeless |
Tyre Size | 90/90-12 Front And Rear |
Transmission Type | Automatic |
Speedometer | TFT Screen |
Battery | 72V/48Ah Lithium-Ion Battery |
Charger Specification | Micro Charger with Auto Cut |
Charging Time | 5 hrs |
Suspension | Front – Telescopic Rear – Hydraulic Double shocker with dual tube technology |
Ground Clearance | 150 mm |
Max Torque | 140 Nm |
Key Feature | Central Locking with Anti-theft Alarm |
Side Stand Sensor | Sensor Enabled |
Head Light | LED |
Back Light | Unique Design LED Rear Winkers |
Wheel | Stylish Alloy Wheel |
Start Type | Self Start Only |
Gear Box | CVT |
License Required | Yes |
Registration Required | Yes |
ICAT/ARAI Approved | Yes |
Battery Warranty | 3 Year/ 50,000 Km |
Motor Warranty | 3 Year |
TVS IQube Electric Images
USB charging slot with LED light Powerful Motor Large space to carry Halmet Parking Assist Light Attractive Tail Lamp Newely Designed Head Lamp
TVS IQube Electric Features
TVS IQube की डिजाईन कि बात करें तो इसे तरास कर बनाया गया है. इसका लुक बाकी के आने वाले स्कूटर्स से बहुत अलग है. इसको अलग बनाने के लिए कंपनी ने न सिर्फ इसके डिजाईन पर ही ध्यान दिया बल्कि इसमें वो सभी features दिए हैं जो आज कल हमें ज़रुरत है और अन्य कंपनियां इसे नहीं दे रही या फिर इसका अधिक पैसा ले रही हैं.
CBS(Control Braking System)
Combined braking system को आज कल के सभी बाइक या स्कूटर बनाने वाले इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह एक बहुत ही ज़रुरत का फीचर है जिसकी हमें हमेशा से ज़रुरत थी. इसकी मदद से आप कोई भी Brake को लगायेंगे तो दोनों ही ब्रेक लगेंगे जिससे आपके गिरने का खतरा नहीं रहता है.
Remote Key
कार कि तरह आज कल कुछ बाइक्स और स्कूटर आपको रिमोट के भी दे रहे हैं. इसकी मदद से आप अपने स्कूटर को रिमोट कि सहायता से कण्ट्रोल कर सकते हैं.
Smart Xconnect App
Smart Xconnect एक एंड्राइड कनेक्टिविटी है जो कि TVS IQube को एक एंड्राइड एप्प कि मदद से कनेक्ट किया जाता है. इससे आपके वाहन कि बहुत सी जानकारियां आपको मिलती रहती हैं फिर चाहे वो बैटरी लेवल हो या scooter safety की बात हो. चलो देखते हैं smart Xconnect से हमें कौन कौन से मुख्य फीचर मिलने वाले हैं.
Navigation Assist
स्मार्ट एक्स कनेक्ट के साथ में आपको पहला फीचर मिल रहा है Navigation Assist. नेविगेशन असिस्ट की सहायता से आप अपने टीवीएस आइक्यूब को android App के साथ में कनेक्ट कर सकते हैं. जिससे कि है आपको जाने वाले रास्ते के बारे में सभी प्रकार की जानकारी देता रहेगा.
Remote Charge Status
Smart Xconnect के साथ में आपको अगला फीचर मिल रहा है रिमोट चार्ज स्टेटस. रिमोट चार्ज स्टेटस जिस प्रकार आपके i.Q. की टीएफटी स्क्रीन पर फ्लैश होगा कार चाहिए एंड्राइड ऐप में भी बैटरी की पूरी जानकारी देता रहेगा को बताएगा कि आपके स्कूटर में अब कितनी बैटरी शेष रह गई है.
Geo Fencing
यू फेंसिंग एक बहुत ही आकर्षक फीचर होता है इसके माध्यम से आप अपने कोटर को एक एरिया में रोक सकते हैं अर्थात के एरिया के हिसाब से यह स्कूटर चलेगा भी यह स्कूटर निर्धारित एरिया के बाहर जाएगा तब आपके फोन में बेटा जाएगा जो कि आपको बताएगा आपका स्कूटर आपके एरिया के बाहर चला गया है फिर आप खुशी मोबाइल ऐप की सहायता से इस स्कूटर को बंद भी कर सकते हैं.
Incoming Call Alert
इनकमिंग कॉल अलर्ट फीचर अभी तक किसी भी स्कूटर में उपलब्ध नहीं है आपको टीवीएस आइक्यूब होटल में ही मिल रहा है. जब भी आपकी आएगा आपके टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी हुई टीएफटी स्क्रीन में देगा साथी कि बताएगा का फोन आ रहा है.
Smart Statics
स्मार्ट कनेक्ट की सहायता से आप अपने स्कूटर का स्मार्ट स्टैटिक्स प्इ सकते हैं. इसके अंतर्गत आपने पूरे दिन भर में किलोमीटर चले हैं, आप की कितनी अधिकतम स्पीड रही है, आपके टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर ने कितना माइलेज दिया है और कितनी कित आपने किया है यह सभी जानकारियां आप स्मार्ट स्टैटिक्स के से मिलती रहेंगी.
TVS IQube Electric Price
TVS IQube Electric Scooter price की बात कि जाये तो ये बहुत अधिक नहीं है. आप यदि इस electric scooter के features और performance पर नज़र डालेंगे तो आप यही कहेंगे कि वाकई मुझे एक कम दाम में अच्छा इलेक्ट्रिक वाहन मिल रहा है. कंपनी की वेबसाइट पर दिल्ली का On- Road price दिया गया है. इससे साफ़ पता चल रहा है कि आपको स्कूटर Ex- showroom पर नहीं मिलेगा बल्कि RTO और Insurance के साथ electric scooter मिलेगा.
On- Road | 1,22,100 INR |
IQube Lithium ion Battery
टीवीएस आइक्यू इलेक्ट्रिक के साथ में आपको मिल रही है दमदार बैटरी इस बैटरी की खासियत यह है कि इसमें आपको 3 लिथियम आयन बैटरी पैक दिए जा रहे हैं जिसे कि चार्ज होने में लगभग 5 घंटे लगते हैं और 5 घंटे मे आपकी बैटरी 100% हो जाती है बैटरी का 100 प्रतिशत हो जाने पर आप इसे 75 किलोमीटर तक लगातार चला सकते हैं.
इस बैटरी के साथ में आपको 3 साल की वारंटी दी जा रही है यदि आप 50000 किलोमीटर पूरा कर लेते हैं तो यह वारंटी 50000 किलोमीटर पर ही खत्म हो जाएगी. आप टीवीएस आइक्यूब की बैटरी को कहीं भी चार्ज कर सकते हैं क्योंकि इसके साथ आपको एक Detachable बैटरी मिल रही है.
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर विचार
मैं अपनी बात बताऊ तो मैं आईक्यूब को देखने के बाद यही कहूँगा कि जो लोग नया इलेक्ट्रिक वाहन लेना चाहते हैं और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें एक बार TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार Ride ज़रूर करना चाहिए. आप इस स्कूटर का Test Ride भी ले सकते हैं.
हम आपकी राय जानना चाहते हैं. आप हमें बताये क्या आपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनुभव लिया है, और आपको यह कैसा लगा.
आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.