Ultraviolette F77 Electric Bike Review in Hindi: इसमे कोई शक की बात नहीं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक का बाजार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। चाहे कंपनी छोटी हो या बड़ी आज सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने पर ज़ोर दे रहे हैं। भारत मे अभी तक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनते ही जा रहे थे और आज भी बन रहे हैं लेकिन कुछ बाइक पसंद करने वालों को खासा ध्यान में रखते हुए कुछ कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक भी बना रहीं हैं।
ऐसे में एक नई स्टार्टअप कंपनी अल्ट्रावायलेट ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लांच करने का विचार बना लिया है। इस का नाम अल्ट्रावायलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक है। आपको यदि मैं एक शब्द में Ultravioletee F77 Electric bike के बारे में कुछ कहना चाहूं तो में कहूंगा कि यह इलेक्ट्रिक बाइक नहीं बल्कि यह सभी बाइक्स का बाप है। इतना सब जानने के बाद आपके मन मे वज्चार आ रहा होगा कि चलो Ultravioletee F77 specifications, features, review hindi में देखते हैं।
Ultraviolette F77 Electric Bike Review
Ultraviolette f77 Electric bike को आप कोई आम bike न समझे नीचे कुछ इमेजेज दी गयी हैं जिनको देखने के बाद आप यही कहेंगे कि ये bike है या हांथी. हसने कि बात नहीं है कंपनी ने बड़ी मेहनत और लगन के साथ इसके डिजाईन पर काम किया है मेरे ख्याल से यह एक दमदार electric bike है. ऐसी बाइक्स ज्यादातर युवाओ को पसंद आती है और आज कल के लोग जिनकी हाइट अच्छी होती है उन पर यह bike बहुत फवती है.
मेरे हिसाब से 25kw की electric bike अभी किसी भी कंपनी ने नहीं बनायीं होगी लेकिन Ultraviolette f77 Electric bike इस श्रेणी में आने वाली सभी bike में सबसे अच्छी साबित हो सकती है. हलाकि कंपनी अभी इसकी बिक्री भारत में हर जगह नहीं कर रही है, लेकिन यदि आप 147 km/h से चलने वाली इस bike को लेना चाहते हैं तो आप बैंगलोर से इसे ले सकते हैं.
कंपनी ने इसे बहुत ही तरास कर बनाया है. जिस तरह धातुओं में हीरा सबसे अधिक अच्छा होता है लेकिन उनमे से भी कोहिनूर हीरा सबसे ही अच्छा होता है उसी प्रकार Ultraviolette f77 Electric bike भी इलेक्ट्रिक बाइक्स में कोहिनूर हीरे के समान है. आपको इसके specification, features कि जानकारी चाहिए तो नीचे दी गयी टेबल में सभी तरह कि जानकारी आपको मिल जाएगी.
Ultraviolette F77 Electric Bike Specification
अल्ट्रावायलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक से जुडी हुई सभी जानकारी आपके नीचे दी गयी टेबल से मिल जाएगी.
Rated Power | 25 KWatt, AC Motor |
Peak Power | 25 KWatt |
Speed | 147 km/hr |
Range/Charge | 130-150 km/Charge |
Climbing | 21o |
Brake System | Front- Disc Rear- Drum Brake |
Kerb Weight | 158 kg |
Vehicle Size | 1950 x 760 x 1150 mm |
Wheel Size | 17 inch High Torque |
Tyre Type | Tubeless |
Tyre Size | 110/70 R17 Front And 150/60 R17 Rear |
Transmission Type | Automatic |
Speedometer | TFT Screen |
Battery | 3 X 72V/80Ah Modular Lithium-Ion Battery |
Charger Specification | Charger with Auto Cut |
Charging Time | 5-6 hrs |
Suspension | Front – Telescopic Rear – Hydraulic Double shocker with dual tube technology |
Ground Clearance | 150 mm |
Key Feature | Central Locking with Anti-theft Alarm |
Side Stand Sensor | Sensor Enabled |
Head Light | LED With Ultra V Position Light |
Back Light | Dual LED Light Sets with Central LED Brake Light |
Wheel | Stylish Alloy Wheel |
Start Type | Plug to start |
Gear Box | CVT |
License Required | Yes |
Registration Required | Yes |
ICAT/ARAI Approved | Yes |
Battery Warranty | 3 Years |
Motor Warranty | 18 Months |
Ultraviolette F77 Features
Ultraviolette F77 में अदभुद फीचर दिए गए हैं, इसे देखने के बाद ये मालूम पड़ता है कि यह भविष्य का वाहन है. नीचे दिए गए सभी फीचर पढने के बाद आप यही कहेंगे कि यह bike सच में एक सम्पूर्ण बाइक है.
- Portable Fast Charger
- Home Charging Pod
- Sidestand sensor
- LTE connectivity with 3G, 2G Fallback and integrated eSIM
- Temperature, Voltage and Current Sensors
- Shock and Impact sensors
- Error reporting through Ultraviolette smartphone APP
Ultraviolette F77 Electric Bike Top Speed
Ultraviolette की F77 इलेक्ट्रिक बाइक अभी तक की सबसे अच्छी electric bike मेरी नज़र में है. इसके कुछ कारन है जैसे कि यह bike सबसे अधिक मोटर पॉवर में दी जा रही है जो कि 25kw है, इसके बाद इस electric bike कि स्पीड किसी भी पेट्रोल bike कि स्पीड से कम नहीं है. आपको बता दे Ultraviolette F77 electric bike top speed 147 km/h है.
Ultraviolette F77 Electric Bike Price In india
Price: | 3,25,000 INR |
अल्ट्रावायलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक की खरीदारी यदि आप करना चाहते हैं तो पहले तो आप ये जान ले कि यह electric बाइक आपको भारत में अभी केवल बैंगलोर में ही लिया जा सकता है. लेकिन यदि आप दिल्ली जैसी सिटी में भी इसे कंपनी से contact करने के बाद पा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कंपनी में खुद बात करनी होगी. इसके अलावा कुछ थर्ड पार्टी के माध्यम से भी आप इसे खरीद सकते हैं जैसे कुछ वेबसाइट के माध्यम से भी आप इसकी खरीदारी कर सकते हैं.
Ultraviolette F77 Images
Ultraviolette F77 Electric Bike Battery
अल्ट्रावायलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाईन आपने फोटोज में देख ही लिया होगा, कंपनी ने इसे बहुत ध्यान देकर बनाया है. electric bike तो आपने बहुत सी देखीं होंगी लेकिन Ultraviolette f77 bike की तरह आपने कोई bike आज के समय में नहीं दिखी होगी. ठीक इसी तरह से कंपनी ने ultraviolette f77 bike battery को भी modular बनाया है जो कि दिखने में सुन्दर और छोटे आकार की हैं. इसलिए इसका बजन कम हो जाता है और इसकी performance ज्यादा हो जाती है.
कंपनी ने इसमें Fast charging की सुविधा को भी दिया है जिसकी मदद से मात्र 1 घंटे 30 मिनट में चार्जिंग कि जा सकती है. नार्मल charger से आप इसे 5 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते हैं.
अल्ट्रावायलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक पर विचार
अल्ट्रावायलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक हर युवा कि पसंद हो सकती है, लेकिन एक तरफ डिजाईन, हैवी performance की bike तो एक तरफ इसके हैवी प्राइस भी हैं. यदि आप इतने रुपये खर्च करके performance का मज़ा लेना चाहते हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं.