Volvo C40 Electric car: Volvo वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियम कार निर्माता कम्पनियो में से एक हैं। Volvo को कम कीमत में बेहद लग्जरी कार बनाने वाली कम्पनियो की लिस्ट में शामिल किया जाता हैं। वॉल्वो के बारे में कहा जाता हैं कि वॉल्वो को पसन्द करने वाले इसके अलावा अन्य किसी कार के बारे में सोच ही नही सकते क्योंकि आराम से लेकर पॉवर तक! वॉल्वो का कोई जवाब नहीं हैं। हाल ही में कम्पनी ने घोषणा की थी Volvo धीरे धीरे इलेक्ट्रिक की तरफ टर्न हो रही हैं और साल 2030 के बाद कम्पनी केवल इलेक्ट्रिक कारो का ही निर्माण करेगी। कम्पनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कारो को लॉन्च करने भी शुरू कर दिया हैं।
कम्पनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Volvo XC40 होगी, जो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होगी। यह कार साल 2022 में लॉन्च की जाएगी। लेकिन इस कार की लॉन्च से पहले ही कम्पनी ने अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार Volvo C40 का खुलासा कर दिया हैं। इसका फर्स्ट लुक भी कम्पनी ने ग्राहकों के साथ साझा किया हैं।

Volvo XC40 के सीएमए डिजाइन प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी वॉल्वो सी40
कंपनी इलेक्ट्रिक कार Volvo XC40 को लॉन्च करने वाली है। इस कार के लिए कम्पनी ने सीएमए प्लेटफार्म तैयार किया हैं और उसी प्लेटफार्म को आधार बनाकर Volvo C40 भी लॉन्च की जाएगी। Volvo C40 के बारे में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह कार भी Volvo XC40 के जितना ही रेंज देगी और लगभग समान ही पावर जनरेट करेगी। अगर बात की जाए वॉल्वो सी40 लग्जरी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के अन्य फीचर्स की तो यह कार 78kWh की लिथियम आयन बैटरी के साथ आएगी और इस कार के साथ ग्रहको को 150kW का फास्ट चार्जर दिया जाएगा, जो 40 मिनट में कार को 80 प्रतिशत चार्ज कर देगा। यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 418 किलोमीटर तक कि रेंज देगी।
मात्र 4.9 सेकंड्स में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेगी Volvo C40
वॉल्वो के डीजल और पेट्रोल इंजन कितने बेहतर आते हैं यह सभी वॉल्वो फैंस जानते हैं लेकिन काफी सारे लोग इस सोच में हैं कि क्या Volvo की इलेक्ट्रिक कारे कम्पनी की रेपुटेशन को बरकरार रख सकेगी! जी हाँ, कमोनी अपने आपको बैठर बनाने पर लगातार काम कर रही हैं और कम्पनी अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कारो के जो फीचर्स बता रही हैं उन्हें देखकर लग रहा हैं।
इलेक्ट्रिक कारो के मामले में वॉल्वो बाजार में एक तगड़ा कॉम्पटीशन पैदा करेगी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वॉल्वो सी40 मात्र 4.9 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती हैं। वॉल्वो सी40 की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घण्टा बताई जा रही हैं। इस कार में 150kW की 2 मोटर आगे और पीछे लगाई गई हैं जो 659 न्यूटन मीटर की टार्क जनरेट करती हैं।
इन खास फीचर्स से भरपूर होगी Volvo C40

इसके अलावा Volvo की आगामी इलेक्ट्रिक कार वॉल्वो सी40 में आपको डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, चार यूएसबी पोर्ट्स, हार्मन कार्डन स्टीरियो सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग व्यू के लिए, ब्लाइंड स्पॉट इनफोर्मेशन सिस्टम, लेन ऐड, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और एडेप्टिव हेडलाइट जैसे सभी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे जो वर्तमान में आ रही लग्जरी कारो में दिए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार देश मे बैंगलोर में यह कार असेंबल की जाएगी। इस कार की कीमत के बारे में अब तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं कि गयी हैं।