हाल ही में पिछले नवंबर में बैंग्लोर आधारित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप Yulu को भारतीय ऑटोमोबाइल कम्पनी बजाज की तरफ से 60 करोड़ की इन्वेस्टमेंट मिली थी। वर्तमान में बजाज युलु (Yulu) के साथ मिलकर एक काम पावर वाला स्कूटर डेवलप कर रहा हैं। दरअसल बजाज वर्तमान में एक काम पावर पर चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर डेवलप कर रहा हैं जिसकी कुल कीमत कुछ समय के लिए मुश्किल से 40,000 रूपये होगी।

चीन में मेन्युफेक्चर करके भारत में असेम्बल करता हैं युलु इलेक्ट्रिक स्कूटर को
वर्तमान में अगर युलु के काम करने की स्ट्रेटेजी के बारे में काम किया जाये तो युलु अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चीन में मेन्युफेक्चर करता हैं और उन्हें भारत लाकर असेम्ब्ल करता हैं। युलु वर्तमान में प्रत्येक स्कूटर पर करीब 44 हजार रूपये खर्च करता है। युलु का कहना हैं की वह अपने स्कूटरो को बनाने में लगने वाली लागत को रिड्यूस करके करीब 35,000 तक ला सकते हैं लेकिन अगर बाटी लॉन्ग टर्म की हो तो यह मेन्युफेक्चरिंग कोस्ट करीब 37,000 तक आ सकती हैं।
बजाज बिल्ट स्कूटर होगा लुक में अधिक बेहतर
वर्तमान में अगर आप युलु के द्वारा बनाये जा रहे इलेक्ट्री स्कूटर या फिर कहा जाये तो मोपेड्स को देखे तो यह लुक के मामले में काफी बेसिक हैं। शायद यह एक कारण हैं की काफी सारे लोग काम कीमत में बेहतर फीचर्स और सुविधाओं के बावजूद भी इन स्कूटर्स को पसंद नहीं करते। अगर स्कूटर को लुक्स के अनुसार देखा जाये तो इसमें केवल एक चेसिस, एक सीट और एकक हैंडल बार हैं। युलु को उम्मीद हैं की बजाज बिल्ट स्कूटर लुक्स में थोड़े अधिक बेहतर होंगे ताकि लोग उनकी तरफ अधिक आकर्षित हो।
बेंगलोर आधारित ऑटोमोबाइल कम्पनी युलु को उम्मीद हैं की बजाज इस साल के अंत तक कम्पनी के बेड़े पर करीब 1 लाख स्कूटरों का निर्माण करेगी। अगर वर्तमान युलु स्कूटरों की बात की जाये तो युलु के वर्तमान स्कूटरों में 48 वाट क मोटर लगाई जाती हैं जो स्कूटरों को अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की उच्चतम स्पीड के साथ चलने की क्षमता प्रदान करती हैं। एक बार चार्ज करने पर Yulu Electric Scooter को करीब 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं।
युलु के द्वारा वर्तमान में बनाये जा रहे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने के लिए किस तरह का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन जरुरी नहीं होता। युलु ग्राहकों को एक ऐसी सुविधा भी देता हैं जिसका फायदा उठाते हुए ग्राहक 10 रूपये प्रति घंटे के अनुसार व्हीकल का उपयोग कर सकते हैं। वर्तमान में युलु के देश के केवल 5 शहरो में 4 हजार से अधिक स्कूटर हैं।
क्या बजाज बिल्ड कर पायेगा 40,000 से कम कीमत में आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर?
वर्तमान में बजाज का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak Electric पहले से बाजार में हैं और यह एक हाई पावर इलेक्टिक स्कूटर हैं। बजाज का यह इलेक्ट्रीक स्कूटर काफी अच्छी रफ़्तार के साथ दौड़ सकता हैं और एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस स्कूटर को 95 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं। लेकिन समस्या यह हैं की यह कोई अफोर्डेबल स्कूटर नहीं हैं। यह स्कूटर वैल्यू फॉर मनी जरूर हैं लेकिन इसकी कीमत एक लाख रूपये से भी अधिक हैं तो ऐसे में काफी सरे लोगो के दिमाग में यह चल रहा हैं की क्या बजाज 40,000 रूप्ये तक की कीमत वाल एलेक्ट्रिक स्कूटर बना पायेगी तो शायद इसका जवाब सकतरमक ही हैं।
बजाज के पास काफी सारे रिसोर्सेज हैं और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों के मामले में बजाज काफी बेहतरीन काम भी कर रहा हैं। बजाज काफी कम कीमत में काफी शानदार फीचर्स के साथ आने वाली गाड़िया भी ऑफर करता हैं। बजाज बिना किसी डाउट के इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में भी कोस्ट को काफी हद तक रिड्यूस कर सकता हैं। लेकिन इससे कम्पनी को कितना फायदा होगा यह नहीं कहा जा सकता। काफी सारे एक्सपर्ट्स का कहना हैं की इससे कम्पनी को कोई फायदा नही होगा क्युकी युलु जैसी सर्विस की डिमांड इतनी ज्यादा नहीं हैं लेकिन अगर कम्पनी इतना निवेश कर रही हैं तो जरूर कुछ सोच समझकर कर रही होगी।